चलती बाइक पर कपल को रोमांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
र्ग में चलती बाइक पर रोमांस करते गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलती बाइक पर लड़की बॉयफ्रेंड से लिपटकर बैठी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसपी ने इसकी निंदा की है.
Follow Us:
सोशल मीडिया पर एक कपल का बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-10 का बताया जा रहा है, जहां सड़क पर एक युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक को गले लगाकर खुलेआम अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में कपल सड़क पर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार
वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई है. बाइक के नंबर के आधार पर युवक और युवती की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मनीष, निवासी सेक्टर-6, भिलाई, के रूप में हुई है. पुलिस ने मनीष के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान की जा रही है और उससे भी जल्द पूछताछ की जाएगी.
पहले भी दुर्ग जिले से आ चुके है ऐसे मामले
बता दें कि दुर्ग जिले में इस तरह बाइक पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस करने का यह चौथा मामला सामने आया है. इससे पहले भी तीन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपल को थाने बुलाकर फटकार लगाई थी और चालानी कार्रवाई की गई थी.
क्या बोले अधिकारी?
हालांकि इस मामले को लेकर यातायात पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी यह दर्शाता है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है.दोनों ने यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(D) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement