महारानी लुक, नवाबी ठाठ… बेटे जुनैद की शादी में दुल्हन को मात दे रहीं मरियम नवाज, तस्वीरों में देखें रॉयल अंदाज
ग्रेस, क्लास, शाही अंदाज और राजसी ठाठ बाट. बेटे की शादी में पाकिस्तानी मंत्री साहिबा मरियम नवाज शरीफ के लुक ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. लोग दुल्हन से ज्यादा मरियम के चर्चे हो रहे हैं.
Follow Us:
Maryam Nawaz Son Junaid Wedding: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद की शादी हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर मेहंदी से लेकर निकाह और वलीमे तक की तस्वीरें छाईं हुई हैं, लेकिन दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा मरियम नवाज शरीफ के लुक ने सबका ध्यान खींचा.
बेटे जुनैद सफदर की शादी के हर फंक्शन में मरियम महारानी से कम नहीं लग रही थी. हर ड्रेस में क्लास और शाही अंदाज देखते ही बनता था. राजसी ड्रेसेज के साथ-साथ ज्वैलरी और मेकअप में मरियम नवाज शरीफ किसी शहजादी से कम नहीं लग रही थी.
इस तस्वीर में मरियम नवाज के दो लुक हैं. पहली तस्वीर निकाह की है और दूसरी शादी के किसी दूसरे फंक्शन की है. बेटे जुनैद के निकाह में मरियम ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.
शादी के एक खास खास फंक्शन के लिए उन्होंने चमकदार पीले रंग का भारी एम्ब्रॉयडरी वाला जोड़ा पहना था, इस लुक को उन्होंने 'नवाबी' अंदाज देने के लिए माथे पर हैवी मांग टीका लगाया था.
मरियम नवाज ने जो लंहगा पहना है, माना जा रहा है कि इसे भारतीय डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने डिजाइन किया है. तस्वीर में मरियम नवाज ने अपने बेटे जुनैद सफदर की मेहंदी समारोह के लिए इस बेहद खूबसूरत पीले और पाउडर-ऑरेंज रंग का लहंगा पहना है.
अभिनव मिश्रा भारी कशीदाकारी वाले लहंगा डिजाइन के लिए मशहूर हैं. इस ड्रेस में चोली और दुपट्टे पर गहरे गुलाबी रंग के बॉर्डर का सुंदर इस्तेमाल किया गया है. इस ड्रेस पर भारी मिरर वर्क और रेशम के धागों से बारीक फ्लोरल एम्ब्रायडरी की गई है, साथ में सुनहरे और गुलाबी रंगों के काम वाला दुपट्टा पहना है.
इस तस्वीर में मरियम नवाज बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उनका लुक दुल्हन पर भी भारी पड़ रहा है. वलीमा में मरियम ने ये लुक कैरी किया था. उन्होंने लाइट ब्लू और लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है. इस ड्रेस में वह दुल्हन को भी मात दे रही हैं.
देखें दुल्हन का लुक जिस पर मचा बवाल
शादी में जुनैद की दुल्हन शांजे अली ने भारतीय डिजाइनर तरुण तहलियानी की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. लाल रंग के इस ब्राइडल आउटफिट में शांजे भारतीय दुल्हन की तरह सजी थीं. जिस पर पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
भारतीय डिजाइनर की ड्रेस है इसमें चुभने वाली बात ये है कि तरुण तहलियानी पूर्व नेवी चीफ एडमिरल आरएच तहलियानी (रिटायर्ड) के बेटे हैं. ये भी बात पाकिस्तानियों को नहीं भा रही.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement