संगमरमर की गुंबदें, नक्काशीदार खंभे और मेहराबदार दरवाजे...MP के जोड़े बनवाया अपना 'ताजमहल', VIDEO वायरल
प्रियम सरास्वत नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने पेज पर ‘ताजमहल’ जैसे दिखने वाले एक घर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वीडियो पर लोगों ने भी भर-भर कर कमेंट किया है.
Follow Us:
ताज महल, एक नायाब धरोहर, जिसे लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. कुछ इसे प्यार की निशानी मानते हैं, तो कुछ इसे एक शहंशाह का दिखावा. लेकिन इस भारी बहस के बीच मध्यप्रदेश के एक कपल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस कपल ने अपने प्यार को सदियों तक जिंदा रखने के लिए निशानी के तौर पर अपना खुद का ताजमहल बना डाला है. अब इसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल प्रियम सरास्वत नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने पेज पर इस ‘ताजमहल’ का छोटा सा वीडियो पोस्ट किया जिसे खूब प्यार मिला. लोगों ने इस घर की भर-भर कर प्रशंसा की है. किसी ने लिखा ‘वाह, बहुत सुंदर...मालिक स्वभाव से बहुत विनम्र है...बहुत बढ़िया’ तो किसी ने लिखा ‘यह घर और इसमें रहने वाले मनुष्य, उत्कृष्ट है!’
‘ताजमहल’ जैसे घर की चौतरफा चर्चा
वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का बताया जा रहा है. घर के मालिक आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी अंजलि ने यह घर बनाया है.यह घर एक स्कूल के अंदर बना है, जिसमें संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है. ये एक 4BHK का घर है. इस घर को ताजमहल की छोटी प्रति के रूप में बनाया गया है. इंस्टाग्राम और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में प्रियम सारस्वत कपल से पूछ रहे हैं कि क्या ताजमहल जैसा दिखने वाल घर वाकई उनका है, तो दंपति जवाब देते हुए कहते हैं कि हां, यह घर उन्हीं का है, जिसे ताजमहल की छोटी प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है. इस दौरान वो ताजमहल जैसे बने अपने घर के बारे में प्रियम सारस्वत से बताते हैं. उन्हें होम टूर भी करवाते है. घर के अंदर जिस तरह का नजारा दिखा उसे देख आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. घर के अंदर के फ्लोर से लेकर उसके वॉल तक की सजावट एक रॉयल्टी को प्रदर्शित करती हैं.
कैसे बना ये ‘ताजमहल’?
आनंद प्रकाश चौकसे और पत्नी अंजलि ने ताजमहल जैसे दिखने वाले घर के बारे में बताया कि इसे मकराना संगमरमर से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ताजमहल की मीटर की माप को इस घर में फीट में बदल दिया गया है. घर ताजमहल के मुकाबले तीन गुना छोटा है. प्यार की निशानी के रूप में बनाया गया यह घर संगमरमर की गुंबदों, नक्काशीदार खंभों और मेहराबदार दरवाजों के साथ पहले से बने हुए एक स्कूल के अंदर बनाया गया है. इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ताजमहल जैसे बनाए गए घर और इस बुजुर्ग जोड़े दोनों की तारीफ कर रहे हैं. इस कपल और ताजमहल जैसे घर के बारे में लिखते हुए एक यूजर ने कहा कि मुझे घर से ज्यादा यह जोड़ा पसंद आया, जबकि दूसरे ने कहा, "इस रील के बारे में सब कुछ कितना सुंदर है".
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement