धड़ाम से गिरे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, साइकलिंग करते हुई पोज देना पड़ा भारी
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य के वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे और अन्य लोग के साथ साइकिल चलाकर विधान सौधा पहुंचे थे इसी दौरान साइकिल से उतरते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ गया और नेता जी गिर गए, नेता जी को गिरते देख वह खड़े लोगों ने जल्दी से उन्हें उठाया.
Follow Us:
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार साइकिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें उपमुख्यमंत्री साइकिल चलाते हुए विधान सौधा पहुंचे थे. दरसअल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राज्य के वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे और अन्य लोग बेंगलुरु में विश्व पर्यावरण दिवस-2025 इको-वॉक में शामिल हुए, वही इस दौरान उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार साइकिल चलाकर विधान सौधा पहुंचे थे. तब उनका साइकिल से उतरते वक्त बैलेंस बिगड़ गया और नेता जी गिर गए, नेता जी को गिरते देख वह खड़े लोगों ने जल्दी से उन्हें उठाया. हालांकि इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.
वही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "पूरी दुनिया में ऐसा कोई विधान सौधा नहीं है. छात्रों को विधान सौधा देखने आना चाहिए. हम सभी को आकर इसे देखना चाहिए. यह कार्यक्रम कहीं और भी हो सकता था. लेकिन हमने विधान सौधा देखने के लिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया है. यह कार्यक्रम 5 जून को होना था. कुछ कारणों से, यह संभव नहीं हो सका... यहां मौसम अच्छा है. बारिश हो रही है. मैं अहमदाबाद गया था जहां इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है, यहां यह 22 है. यह हम सभी का सौभाग्य है; यह एक उद्यान शहर है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement