कानपुर में सावन से पहले मुस्लिम महिलाओं ने की शिवजी की पूजा, VIDEO वायरल
धर्मगढ़ बाबा मंदिर, जो कि स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र माना जाता है, इस भावनात्मक घटना का साक्षी बना है. यह दृश्य न सिर्फ भावुक कर देने वाला है बल्कि समाज को एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सौहार्द को एक बार फिर उजागर कर दिया है. यह वीडियो रसूलाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्मगढ़ बाबा मंदिर का है, जिसमें दो मुस्लिम महिलाएं मंदिर में शिवजी की पूजा करती नजर आ रही हैं.
मुस्लिम महिलाओं ने की शिव पूजा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर में पूजा कर रही हैं. उनके साथ एक बच्चा भी मौजूद है. महिलाओं ने मंदिर परिसर में स्थापित दानपात्र में कुछ रुपये भी अर्पित किए. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि महिलाएं पूजा-अर्चना करने आई थीं और बिना किसी संकोच के उन्होंने पूरी श्रद्धा से शिव पूजन किया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे कहां की रहने वाली हैं.
आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल
इस घटना को लेकर लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब सराहा जा रहा है. एक यूज़र ने लिखा, "यही है असली भारत, जहां धर्म से पहले इंसानियत आती है."
धर्मगढ़ बाबा मंदिर, जो कि स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र माना जाता है, इस भावनात्मक घटना का साक्षी बना है. यह दृश्य न सिर्फ भावुक कर देने वाला है बल्कि समाज को एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement