प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP सिपाही ने महिला से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने पर मांगने लगा माफी
युवती ने सिपाही की इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगते, रोते हुए अपनी नौकरी बचाने की गुहार लगाते नजर आ रहा है. वहीं, आसपास मौजूद महिलाओं ने सिपाही को जमकर फटकार लगाई.
Follow Us:
दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में महिला यात्रियों की सुरक्षा को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है. ट्रेन में सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी के सिपाही आशीष गुप्ता पर एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. यह घटना उस समय सार्वजनिक हुई जब इसका एक 51 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जीआरपी सिपाही ने ट्रैन में महिला के साथ की शर्मनाक हरकत
मीडिया में वायरल हुए वीडियो और पोस्ट के अनुसार, महिला यात्री अपनी आरक्षित सीट पर सो रही थी, तभी देर रात सिपाही आशीष गुप्ता वहां पहुंचा और कथित तौर पर महिला का शरीर अनुचित ढंग से छूने और दबाने लगा. महिला के जागने और शोर मचाने पर अन्य यात्री भी जाग गए.
युवती ने सिपाही की इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगते, रोते हुए अपनी नौकरी बचाने की गुहार लगाते नजर आ रहा है. वहीं, आसपास मौजूद महिलाओं ने सिपाही को जमकर फटकार लगाई.
तत्काल निलंबन, विभागीय जांच शुरू
घटना की ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही आशीष गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही, विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने बताया, "जांच के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई जारी है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है."
सिपाही की बर्खास्तगी की मांग
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और व्हाट्सएप पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी सिपाही की बर्खास्तगी की मांग की है. लोगों ने जीआरपी की कार्यप्रणाली और ट्रेन में महिला सुरक्षा की कमजोर व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement