Advertisement

मुरादाबाद में 5 मुस्लिम लड़कियों ने ये कहकर हिंदू सहेली को पहना दिया बुर्का! VIDEO वायरल, योगी सरकार का सख्त एक्शन

Moradabad Hindu Girl Burqa Case: यूपी के मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि एक हिन्दू छात्रा को बुर्का पहनाने और धर्म परिवर्तन के लिए कथित तौर पर दबाव बनाया गया. पुलिस ने इस मामले में पांच मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

Moradabad Burqa Viral Video Case (Screengrab)

यूपी के मुरादाबाद से बीते दिनों एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां कक्षा 12वीं की 5 मुस्लिम लड़कियों ने अपनी साथी नाबालिग हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहना दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. अब योगी सरकार ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है.

इतना ही नहीं ये मामला महज साथी छात्रा को बुर्का पहनाने का नहीं बल्कि उसे साजिश के तहत गुमराह करने, उसकी पहचान के साथ खिलवाड़ करने और उस पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का है. कहा जा रहा है कि मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र की साहूकुंज कॉलोनी के पास इन मुस्लिम लड़कियों ने अपनी हिंदू सहेली को बुर्का पहनाने की कोशिश की.

मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहनाने के पीछे क्या दलील दी?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां एक दूसरी लड़की को घेरकर बुर्का पहना रही हैं. इतना ही नहीं इस दौरान ये लोग ना सिर्फ उसे बुर्का दे रही हैं बल्कि उसे पहनाने में मदद भी कर रही हैं, उसे बुर्का पहनने के लिए उकसा भी रही हैं.

'बुर्का पहन ले अच्छी लगेगी...'

वीडियो के मुताबिक इस दौरान मुस्लिम लड़कियां उससे कुछ कहती हुईं भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो के मुताबिक ये सब अपनी हिंदू सहेली से कथित तौर पर कह रही हैं कि पहन ले अच्छी लगेगी. इसके बाद सभी छात्राएं अपनी सहेली को बुर्का पहनाने लगती हैं.

कहां पर हुई ये घटना?

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के साहू कुंज मोहल्ले स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर की बताई जा रही है. विगत दिनों कोचिंग सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में 5 बुरखनशी छात्राएं एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा को बुरका पहनाते हुए दिखाई दी थीं. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया और हिंदू छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़िता के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज

छात्रा के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि संबंधित छात्राएं केवल बुरका पहनाने तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि वे छात्रा को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए भी विवश कर रही थीं.

CCTV के आधार पर कार्रवाई, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

पीड़िता के भाई का कहना है कि उनकी बहन पर मानसिक दबाव बनाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पांचों नामजद छात्राओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →