टोल प्लाजा पर हाथी का तांडव, तोड़ डाला कार का शीशा, बाल-बाल बचे कार सवार, VIDEO वायरल
देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार शाम अचानक एक हाथी आ पहुंचा. इसके बाद वहां लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. देखें वीडियो
Follow Us:
देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार शाम एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला. टोल प्लाजा के स्टाफ और राहगीरों ने शायद ही कभी सोचा होगा कि यहां से गुजरते वक्त उनका सामना एक जंगली हाथी से हो जाएगा.
कार पर हाथी का हमला, तोड़ डाला शीशा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे अचानक एक जंगली हाथी टोल प्लाजा के पास आ गया. पहले वह टोल ऑफिस के पास पहुंचा और फिर वीआईपी लेन का बैरियर अपनी ताकत से तोड़ दिया. ये देखकर वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान एक कार में चार लोग सवार थे, जो हाथी के सामने से निकलने की कोशिश करने लगे. ये हरकत हाथी को पसंद नहीं आई और वो अचानक गुस्से में आ गया. उसने अपनी लंबी और ताकतवर सूंड से कार को जोर से धक्का मारा, जिससे कार का पिछला शीशा पूरी तरह टूट गया. कार में बैठे लोग डर के मारे सहम गए और किसी अनहोनी के डर से कांपने लगे.गनीमत रही कि हाथी ने सिर्फ एक ही बार हमला किया और फिर ज्यादा आक्रामक नहीं हुआ. कुछ देर बाद वो शांत होकर धीरे-धीरे जंगल की तरफ लौट गया. मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि लच्छीवाला इलाके के आस-पास के जंगलों में अक्सर हाथी आते-जाते रहते हैं, लेकिन इस तरह टोल प्लाजा पर आना और गाड़ियों के इतने करीब पहुंचना काफी असामान्य है.
इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसे वक्त पर गाड़ी रोककर दूरी बनाए रखना ही सबसे सुरक्षित है, क्योंकि हाथी को छेड़ने या भड़काने पर बड़ा हादसा हो सकता है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया वीडियो
पूरी घटना का एक वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ ही घंटों में ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को देखकर लोगों की सांसें थम गईं। लोगों को लगा कि अब हाथी और आक्रामक होगा, लेकिन कार चालक ने अपनी सूझबूझ से सभी को बचा लिया। लोग कार में बैठे यात्रियों की हिम्मत और किस्मत की भी तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement