बिलासपुर में रसूखदार युवकों का हाईवे पर ड्रामा: लग्जरी कारों से नेशनल हाईवे किया जाम, कैमरे-ड्रोन के साथ शूटिंग
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लग्जरी कारों का विडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर दी...
Follow Us:
बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में कुछ प्रभावशाली और रसूखदार युवक सड़क के बीचोंबीच अपनी महंगी लग्जरी कारें पार्क कर फोटोशूट और वीडियोग्राफी करते नजर आ रहे हैं, जिससे हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
रसूखदार युवकों का हाईवे पर ड्रामा
बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पुरानी है, जब एक युवक वेदांश ने नई कार खरीदने के बाद अपने दोस्तों के साथ हाईवे पर 'सेलिब्रेशन' मनाया. उन्होंने न सिर्फ अपनी दो नई लग्जरी कारों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया, बल्कि दोस्तों की कारें भी साथ लाकर पूरा हाईवे जाम कर दिया. इसके लिए बाकायदा प्रोफेशनल कैमरामैन और ड्रोन स्टूडियो से मंगाए गए थे.
लोगों में नाराज़गी, पुलिस पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर बिलासपुर पुलिस को ट्रोल किया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
वीडियो में साफ दिखाई देता
है कि कैसे ये युवक ट्रैफिक नियमों और कानून की खुलकर अवहेलना करते हैं. हाईवे पर खड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि यह सिर्फ फोटोशूट नहीं बल्कि आम जनता के लिए परेशानी का कारण भी बना.
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सवाल यह भी उठता है कि क्या रसूख और पहुंच के दम पर कोई भी व्यक्ति नियमों को ताक पर रखकर कानून से ऊपर हो सकता है?
सोशल मीडिया पर मिला गुस्से भरा रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि “अगर यही काम कोई आम आदमी करता, तो अब तक FIR दर्ज हो चुकी होती.” लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि ऐसे युवकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement