Advertisement

डॉक्टर ने बेटी को दी नई जिंदगी, पिता ने मान लिया भगवान, अब उनकी फोटो लगाकर ला रहे कांवड़!

बागपत के बड़ौत के रहने वाले विशाल भारद्वाज भी कांवड़ लेकर जा रहे हैं. हरिद्वार से उठाई गई 31 लीटर जल की विशेष कांवड़ पर विशाल भारद्वाज ने डॉक्टर अभिनव की तस्वीर लगाई है. आख़िर क्यों बड़ौत के रहने वाले विशाल डॉक्टर की तस्वीर को कांवड़ पर लगाकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं, चलिए बताते हैं आपको.

कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसकी शायद ही लोग कल्पना करते हैं, कहते हैं धरती पर भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर है, इस तस्वीर को देखने के बाद आपको भी समझ आ जाएगा, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. 

देशभर में कांवड़ यात्रियों की धूम मची हुई है. सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार और गंगोत्री जैसे तीर्थ स्थलों पर जाते हैं और फिर उस जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. यह यात्रा उत्तर भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय है और इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. 

क्यों वायरल हुई ये अनोखी कांवड़
वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बागपत के बड़ौत के रहने वाले विशाल भारद्वाज भी कांवड़ लेकर जा रहे हैं. हरिद्वार से उठाई गई 31 लीटर जल की विशेष कांवड़ पर विशाल भारद्वाज ने डॉक्टर अभिनव की तस्वीर लगाई है. ये अनोखी कांवड़ लोगों का ध्यान खींच रही है. आख़िर क्यों बड़ौत के रहने वाले विशाल डॉक्टर की तस्वीर को कांवड़ पर लगाकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं, चलिए बताते हैं आपको. 

एक डॉक्टर भगवान बनकर आया
बता दें कि बड़ौत के रहने वाले विशाल भारद्वाज की नवजात बेटी जिंदगी की जंग हारने वाली थी, लेकिन तभी एक डॉक्टर भगवान बनकर आया और अब कुछ बदल गया.  दरअसल विशाल की बेटी प्रीमैच्योर होने के कारण जन्म के तुंरत बाद ही गंभीर हालत में पहुँच गई थी, जिसके चलते कई डॉक्टर्स ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. लेकिन बड़ौत के निजी अस्पताल के डॉक्टर अभिनव तौमर ने हार नहीं मानी और उस बच्ची की जान बचा ली. इसी के साथ डॉक्टर ने उस बच्ची के परिवार की भी खुशियां लौटा दीं. 

कांवड़ पर विशाल ने लगाई डॉक्टर की फोटो
अब उसकी डॉक्टर की लंबी उम्रे के लिए बेटी के पिता कांवड़ यात्रा कर रह हैं, बेटी को नई जिंदगी देने की वजह से अब विशाल डॉक्टर को भगवान मान रहा है. यही वजह है की बड़ौत के रहने वाले विशाल ने डॉक्टर अभिनव की तस्वीर को कांवड़ पर लगाकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. जब रास्तें में दूसरे कांवड़ यात्रियों की इस अनोखी कांवड़ पर नज़र पड़ी जिसपर भगवान की नई बल्कि एक डॉक्टर की तस्वीर थी, उसे देख कई लोगों ने सवाल भी पूछे. जिसके जवाब ने बेटी के पिता ने कहा ये वो हैं, जिन्होंने मेरी बेटी को जिंदगी दी है. 

अगले साल 51 लीटर जल लाएंगे विशाल
कावंड़ यात्री विशाल ने कहा,मेरी बेटी जब पैदा हुई थी तो उसके बचने की उम्मीद नहीं थी. क्योंकि वह समय से पहले ही पैदा हो गई थी. कई डॉक्टरों ने उसके इलाज के लिए हाथ खड़े कर दिए थे. ... अभिनव तोमर ने हार नहीं मानी और मेरी बच्ची का इलाज किया. जिससे मेरी बच्ची ठीक हो गई. इस बार डॉक्टर साहब के नाम पर 31 लीटर जल लेकर जा रहा हूं.  लेकिन अगले साल 51 लीटर जल लाऊंगा. डॉक्टर साहब के नाम की कांवड़ यात्रा हर साल करूंगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →