रसगुल्ले के लिए हुआ खून-खराबा… रायबरेली में दावत के बीच दबंगों का तांडव, जमकर चले लाठी-डंडे
रायबरेली के चिखड़ी मजरे में दावत के दौरान रसगुल्ले को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत दबंगों ने दो युवकों की पिटाई कर दी और पंडाल में तोड़फोड़ मचा दी. माहौल अफरातफरी में बदल गया और कई लोग मौके से भागने लगे.
Follow Us:
यूपी के रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिमगांव के चिखड़ी मजरे में एक दावत चल रही थी. सब कुछ सही था, माहौल काफी खुशनुमा था, लोग खाना खा रहे थे. बच्चे इधर उधर दौड़ रहे थे. लेकिन इसी बीच एक ऐसा विवाद खड़ा हो गया जिसने पूरे पंडाल का माहौल बिगाड़ दिया. मामला रसगुल्ले को लेकर हुआ और धीरे धीरे यह छोटी सी बात बड़ा झगड़ा बन गई.
नशे में धुत दबंग लगातार खाए जा रहे रसगुल्ले
दावत में आधा दर्जन दबंग किस्म के युवक भी पहुंच गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सभी युवक शराब के नशे में थे. खाना खाने के बाद वे सीधे रसगुल्ले की स्टाल पर पहुंचे और एक के बाद एक कई रसगुल्ले खाने लगे. रसगुल्ले बांटने वाले युवक कुलदीप और अरुण ने जब उनसे संयम रखने को कहा तो बात बिगड़ गई. दबंगों को यह बात नागवार लगी और वे गाली गलौज पर उतर आए. कुछ ही मिनटों में मामला इतना भड़क गया कि दबंग लाठी डंडे लेकर वापस पहुंच गए. उन्होंने कुलदीप और अरुण पर टूट पड़ते हुए लगातार मारपीट शुरू कर दी. दोनों युवकों के सिर फट गए. खून बहने लगा. वहां मौजूद लोग यह सब देखकर सहम गए. पंडाल में चीख पुकार मच गई. मारपीट के दौरान दबंगों ने पंडाल में रखी लगभग एक दर्जन कुर्सियां भी तोड़ डालीं.
अफरातफरी का बना माहौल
पंडाल में अफरातफरी मच गई. महिलाएं और बच्चे दूर भागने लगे. कई लोग मौके से निकलकर सुरक्षित जगह जाने लगे. किसी तरह घायल युवक अपनी जान बचाकर बाहर निकले. इसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.
मामलें की जाँच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष राजीव सिंह के अनुसार मामला उनके संज्ञान में आ गया है और जांच की जा रही है. पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर काफी नाराज हैं.
बताते चलें कि यह पूरा मामला एक मामूली रसगुल्ले को लेकर शुरू हुआ, लेकिन देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई हो, ताकि ऐसे घटनाक्रम दोबारा न हों.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement