जंगल से निकला भालू, सीढ़ी चढ़ मंदिर पहुंचा, फिर दो पैरों पर खड़े होकर बजाई घंटी… भक्ति देख लोगों ने लुटाया प्यार, Video Viral

एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू की ‘भक्ति’ देखी जा सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि देर रात एक भालू शिव मंदिर पहुंचा. मंदिर का गेट बंद था, तो उसने उसे खोलने की कोशिश की. इस दौरान उसने मंदिर की घंटी भी बजाई.

जंगल से निकला भालू, सीढ़ी चढ़ मंदिर पहुंचा, फिर दो पैरों पर खड़े होकर बजाई घंटी… भक्ति देख लोगों ने लुटाया प्यार, Video Viral
Meta AI

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला, जो जंगल से सटा हुआ है, वहां अक्सर जंगली जानवर ग्रामीण और शहरी इलाकों में पहुंच जाते हैं. भालुओं का यहां आना आम बात है, लेकिन इस बार एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू की ‘भक्ति’ देखी जा सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि देर रात एक भालू शिव मंदिर पहुंचा. मंदिर का गेट बंद था, तो उसने उसे खोलने की कोशिश की. इस दौरान उसने मंदिर की घंटी भी बजाई.

भालू का वायरल वीडियो

कांकेर जिले के पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित शिव मंदिर से एक अनोखा नजारा सामने आया है. देर रात मंदिर परिसर में एक भालू घुस आया और वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में भालू मंदिर के बाहर लगी घंटी को बड़े ही सहज तरीके से बजाता नजर आ रहा है. यह अद्भुत दृश्य देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग मजाक में कह रहे हैं कि भालू भगवान शिव की भक्ति करने आया था.

जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह भालू भगवान शिव की कृपा और भक्ति का प्रतीक है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है, और लोग इसे "शिव भक्त भालू" के नाम से पुकार रहे हैं.

भालुओं का दिखना आम, पर यह नजारा अद्भुत

कांकेर जिले में भालुओं का जंगलों से निकलकर सड़कों पर आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार जो दृश्य सामने आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. शिव मंदिर में एक भालू पहुंचा और घंटी बजाने लगा. इसे देखकर लोग इसे प्रकृति और भक्ति का अद्भुत संगम मान रहे हैं. दूर खड़े लोगों ने यह नजारा कैमरे में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

पहले भी मंदिरों में दिख चुके हैं भालू

यह भी पढ़ें

हालांकि मंदिर में भालू का आना आम नहीं है, लेकिन कांकेर में पहले भी कई बार भालुओं के मंदिर परिसरों में देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मगर इस बार भालू के घंटी बजाने का नजारा लोगों को चौंका रहा है. वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे वह भगवान शिव की आराधना कर रहा हो.

टिप्पणियाँ 1

K
KIRIT BAVISHI
4 months ago

Jaijinendra 🙏 Nice…….

0
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें