बरेली: स्कूल में ‘कांवड़’ पर कविता पढ़ने वाले टीचर पर FIR, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार को कॉलेज परिसर में प्रार्थना स्थल पर बच्चों के सामने 'तुम कांवड़ लेने मत जाना... ज्ञान का दीप जलाना' गीत गाना भारी पड़ गया.
Follow Us:
बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ एक विवादास्पद कविता के चलते प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. यह मामला तब सामने आया जब शिक्षक ने स्कूल की असेंबली के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एक कविता गाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
कांवड़ लेने मत जाना तुम
शिक्षक रजनीश गंगवार ने कविता में कहा "कांवड़ लेने मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना. कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है." इस बयान को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला करार दिया.
शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ कई धाराओं में मामला
शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हिंदू संगठनों का कहना है कि सावन माह में जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक शिक्षक द्वारा इस प्रकार की कविता गाकर धार्मिक भावना को आहत किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वायरल वीडियो की पुष्टि हो चुकी है और मामले की जांच जारी है. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कविता का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था, न कि धार्मिक भावनाएं भड़काना. फिलहाल शिक्षक रजनीश गंगवार ने इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement