'इस साल एलियन आएंगे...', लिविंग नास्त्रेदमस ने बताया कब और कैसे सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
महान बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में एलियंस से इंसानों का संपर्क हो सकता है. यह घटना संभवतः किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान घटेगी. अब तक साल के कई प्रमुख टूर्नामेंट हो चुके हैं, लेकिन बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स अभी बाकी हैं.
Follow Us:
2025 का साल भले ही आधा बीत चुका हो, लेकिन एक पुरानी और रहस्यमयी भविष्यवाणी आज फिर से चर्चा में है. ये भविष्यवाणी की थी बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने, जिनकी कई भविष्वाणियां पहले ही सच साबित हो चुकी हैं. ऐसी ही भविष्यवाणी उन्होंने वर्ष 2025 के लिए की थी. जिसमें इंसान और एलियन के बीच संपर्क की बात कही गई थी. अब जैसे-जैसे यह साल आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस अटकल ने और ज़ोर पकड़ लिया है.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था, बुल्गारिया की एक नेत्रहीन महिला भविष्यवक्ता थीं. उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी दृष्टि खो दी थी, जिसके बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त होने का दावा किया गया. उनका निधन 1996 में हो गया था, लेकिन उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां आज भी रहस्य बनी हुई हैं. माना जाता है कि उन्होंने 9/11 के हमले, राजकुमारी डायना की मृत्यु और चेर्नोबिल हादसे जैसी कई घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. हालांकि, उनकी भविष्यवाणियों का कोई ठोस वैज्ञानिक रिकॉर्ड नहीं है.
साल 2025 और एलियंस की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2025 वह साल हो सकता है जब धरती पर एलियन जीवन से पहला संपर्क होगा. यह घटना किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान हो सकती है. साल की शुरुआत में कुछ प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं पहले ही हो चुकी हैं, लेकिन अभी कई बड़े टूर्नामेंट बाकी हैं. जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल और ओलंपिक जैसे आयोजन शामिल हैं. अब लोगों को दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि क्या एक बार फिर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होगी?
वैज्ञानिक क्या कहते हैं?
इस भविष्यवाणी को लेकर ब्राजील के अलौकिक विशेषज्ञ सलोमी, जो खुद को भविष्यवक्ता मानते हैं, उन्होंने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान और तकनीकी विकास की वजह से यह संपर्क अब कल्पना नहीं बल्कि संभावित हकीकत बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंसान और एलियन का मिलन अब केवल समय की बात है.
एलियन की खोज में जेम्स वेब टेलीस्कोप की भूमिका
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से इतर, आधुनिक तकनीकें भी इस दिशा में काफी काम कर रही हैं. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था, आज सूर्य की कक्षा में घूम रहा है. इसने अब तक कई रोमांचक खगोलीय खोजें की हैं. कहा जा रहा है कि जून 2025 में इस टेलीस्कोप ने एक बाह्यग्रह की जानकारी दर्ज की, जो एलियन जीवन की संभावनाओं से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, अभी तक किसी एलियन जीवन का पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन वैज्ञानिक कहते हैं कभी ना मत कहो.
एलियन अब सिर्फ काल्पनिक नहीं?
लंदन के किंग्स कॉलेज के रिसर्चर टोनी मिलिगन ने भी कहा है कि एलियन अब केवल मनोरंजन या अटकलबाजी का विषय नहीं हैं. उन्होंने 'द कन्वर्सेशन' में छपे एक लेख में लिखा कि एलियन संपर्क की संभावना के गंभीर सामाजिक, राजनीतिक और दार्शनिक परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यह विषय अब बच्चों की कहानी नहीं रह गया है, बल्कि मानवता को इसकी गंभीरता को समझना होगा.
क्या एलियन भविष्यवाणियां अब ट्रेंड बन गई हैं?
बाबा वेंगा की तरह ही, नास्त्रेदमस और सलोमी जैसे अन्य भविष्यद्रष्टा भी अपनी भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा में रहे हैं. सलोमी ने यह दावा भी किया है कि उन्होंने एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण, क्वीन एलिज़ाबेथ की मृत्यु और कोविड-19 महामारी की भी पूर्व सूचना दी थी. हालांकि इनमें से अधिकांश दावे बिना वैज्ञानिक पुष्टि के हैं, फिर भी इन पर लोगों की रुचि लगातार बनी रहती है.
तीसरे विश्व युद्ध पर भी हुई है भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने केवल एलियन के आने की बात नहीं की. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी, कि इस वर्ष कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और भी अधिक शक्तिशाली हो जाएगी और यह इंसानों की तरह सोचने में सक्षम हो जाएगी. उनका मानना था कि तकनीक मानव समाज में एक नया मोड़ ला सकती है.या तो विनाश का या विकास का.
बताते चलें कि 2025 का साल अभी खत्म नहीं हुआ है. आधे साल में हमने बहुत कुछ देखा, लेकिन बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान भविष्य की अनदेखी संभावनाओं की ओर खींचा है. एलियन से संपर्क हो या तीसरा विश्व युद्ध. इन सभी भविष्यवानियों में से कुछ भी अगर सच हुआ तो यह इंसानी इतिहास में एक बड़ा मोड़ हो सकता है. ऐसे में सवाल यह नहीं कि "क्या होगा?, बल्कि यह है कि "क्या हम उसके लिए तैयार हैं?"
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement