अहमदाबाद में टॉयलेट सीट के नीचे मिलीं 792 शराब की बोतलें, लाखों की शराब देखकर पुलिस भी हैरान
रेड के दौरान शुरुआत में घरों में सब कुछ सामान्य लगा. लेकिन जब टीम ने जांच तेज की तो एक कमरे में लगे दो स्विच संदिग्ध लगे. पुलिस ने उन्हें खींचा तो उनके पीछे दीवार में छुपाई गई शराब की बोतलें बरामद हुईं.
Follow Us:
गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की नई-नई तरकीबें सामने आ रही हैं. वडोदरा में पिछले साल बंकर बनाकर शराब छुपाने के मामले के बाद अब अहमदाबाद के ग्रामीण इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टॉयलेट शीट के नीचे शराब की बोतलें छुपाकर रखी गई थीं.
पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने गुप्त सूचना के आधार पर असलाली थाना क्षेत्र के बारेजा गांव में दो घरों पर छापा मारा. पुलिस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर आर. एन. करमटिया और के. ए. सावलिया ने किया, जबकि पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट के निर्देश पर की गई.
टॉयलेट शीट के नीचे छुपाई गई शराब
रेड के दौरान शुरुआत में घरों में सब कुछ सामान्य लगा. लेकिन जब टीम ने जांच तेज की तो एक कमरे में लगे दो स्विच संदिग्ध लगे. पुलिस ने उन्हें खींचा तो उनके पीछे दीवार में छुपाई गई शराब की बोतलें बरामद हुईं.
दूसरे घर के बाहर बने शौचालय की जांच के दौरान पुलिस को टॉयलेट शीट ढीली लगी, जो संदेह का कारण बनी. जब टीम ने शीट को हटाया तो उसके नीचे शराब की दर्जनों बोतलें छिपी हुई मिलीं.
792 बोतलें, कीमत ₹2.76 लाख
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुल 792 शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹2.76 लाख आंकी गई है. इस मामले में गुजरात प्रोबिहिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी छापेमारी से पहले ही फरार हो गया. LCB टीम अब उसकी तलाश में जुटी है ताकि इस शराब सप्लाई चेन के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
शराबबंदी के सख्त आदेश
गौरतलब है कि गुजरात के पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में सभी पुलिस टीमों को शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे. इस कार्रवाई को शराबबंदी की सख्ती से निगरानी के तहत अहम माना जा रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement