महक-परी के बाद अश्लील रील बनाने वाला आमिर चढ़ा UP पुलिस के हत्थे, इंस्टाग्राम पर हैं 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स
स्थानीय निवासियों ने कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फैल रही इन आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत पुलिस से की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल ने जांच शुरू की. जांच के दौरान आमिर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी की गई, और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आमिर नामक युवक के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इंटरनेट पर अश्लील रील्स अपलोड कर रहा था.
अश्लील रील बनाने वाला आमिर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आमिर पर आरोप है कि वह सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक वीडियो शूट कर उन्हें Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करता था. उसके वीडियो में अश्लीलता की सारी सीमाएं पार की जा रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में रोष था.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फैल रही इन आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत पुलिस से की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल ने जांच शुरू की. जांच के दौरान आमिर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी की गई, और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस जब्त
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आमिर के मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं. इन डिवाइसों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर भी ऐसे वीडियो बनाए हैं.
मुरादाबाद के एसपी सिटी ने बताया कि, “आमिर अश्लील रील बनाकर युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा था. हम सोशल मीडिया पर फैल रही आपत्तिजनक सामग्री पर सख्ती से नजर रख रहे हैं. इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज
आमिर के खिलाफ IPC की धारा 292 (अश्लील सामग्री का निर्माण व वितरण), 67 IT Act (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री फैलाना) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement