बारिश के बाद 'तालाब' बनी जयपुर की सड़क पर गिरा युवक का मोबाइल, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोया, वीडियो वायरल
जयपुर में बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में एक युवक का मोबाइल गिर गया. इससे युवक इस कदर टूट गया कि वह सड़क पर ही फूट-फूटकर रोने लगा.
Follow Us:
राजधानी जयपुर में एक बार फिर बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है. तेज़ बारिश के बाद शहर की कई सड़कें पानी में डूब गईं. इसी दौरान एक युवक का मोबाइल सड़क पर भरे पानी में गिर गया, जिसे वह काफी देर तक तलाशता रहा. लेकिन जब मोबाइल नहीं मिला, तो युवक सड़क किनारे ही फूट-फूटकर रोने लगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक का वीडियो
इस मार्मिक दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक की बेबसी साफ दिखाई देती है, जो शहर की अव्यवस्थित जलभराव प्रणाली पर सवाल खड़े करता है. युवक ने सिस्टम पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि "हर साल यही होता है, कोई सुनवाई नहीं होती."
तेज़ बारिश से कई इलाकों में भरा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कुछ ही मिनटों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बाइक सवार गिर पड़े, वहीं कुछ ऑटो और कारें भी बंद हो गईं.
नगर निगम और प्रशासन से नाराज़ लोग
यह घटना न सिर्फ एक आम नागरिक के दुःख को उजागर करती है, बल्कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही की ओर भी इशारा करती है. सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं – आखिर कब तक बारिश में हर साल जयपुर ऐसे ही डूबता रहेगा?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement