शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन... ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान, कहा- हद तक जाकर कुछ भी...
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे. डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने कभी भी जीवन में ऐसा केस नहीं देखा था. पढ़िए पूरी खबर
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे. डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने कभी भी जीवन में ऐसा केस नहीं देखा था. दरअसल यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से ऑपरेशन कर स्टील की 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले हैं. मरीज के ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले इतने सामान को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए है.
एक चौंकाने वाली खबर है. यह घटना इतनी अलग है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने भी पहली बार ऐसा मामला देखा है. दरअसल यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में एक मरीज के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके स्टील की 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले हैं. मरीज के ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले इतने सामान को देखकर डॉक्टर भी हैलान हैं.
मरीज सचिन ने क्या कहा?
ऑपरेशन के बाद बुलंदशहर निवासी 40 वर्षीय सचिन ने बताया कि वह नशे का आदी था. इसके चलते परिवार के लोगों ने उसे गाजियाबाद के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया था. यहां पर उसने अपने को काफी अकेला महसूस करता था. इसी दौरान उसने गुस्से में अपने शरीर को ही नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया.
सचिन को नशा मुक्ति केंद्र में खाने के लिए बर्तन में मिलने वाली स्टील की चम्मच, दांत साफ करने के ब्रश और केंद्र से पेन उठाकर निगलना शुरू कर दिया. इस सबके कारण सचिन की की हालत लगातार बिगड़ने लगी और उसके पेट में बहुत ज्यादा दर्द रहने लगा. परिवार के सचिन की स्थिति को देखते हुए उसे हापुड़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसके पेट का अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें डॉक्टरों को कुछ मैटेलिक संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं.
डॉक्टर ने क्या कहा?
अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि दर्द से तड़प और बिलख रहे सचिन को उनके डॉक्टरों की टीम ने बिना देर किए ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कर लिया. यहां जब डॉक्टरों ने उसके पेट का ऑपरेशन किया, तो वह और उनके साथी डॉक्टरों की टीम हैरान रह गई. सचिन के पेट से ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने कुल 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकाले. पेट से यह सब सामान निकलने के बाद, सचिन ने काफी राहत महसूस की.
सचिन की इस हरकत पर डॉक्टरों की कहना है कि यह एक तरह की मानसिक बीमारी होती है. इसमें मरीज किसी भी हद तक जाकर कुछ भी कर जाने को तैयार हो जाता है. सचिन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सचिन ने अपनी जान की परवाह किए बिना इन चीजों को निगल लिया. गनीमत रही की समय रहते उसकी जान बचा ली गई. उसके स्वस्थ होने पर सचिन के परिवाजन भी अब खुश हैं और राहत की सांस ले रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement