ट्रैक पर रखा 12 फीट लंबा पाइप, बिछाए पत्थर…रात के अंधेरे में हुई ट्रेन पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. बता दें कि रेल की पटरी पर अराजक तत्वों ने लोहे का 12 फीट चौड़ा पाइप रख दिया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के शामली में बीती शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां दिल्ली सहारानपुर रेलवे मार्ग पर बलवा गांव के पास ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई है. अराजक तत्वों ने पटरी पर 12 मीटर लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. हालांकि पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा टल गया है. चालक ने समय रहते देख लिया और ट्रेन को रोक दिया जिससे अनहोनी टल गई. इस कारण ट्रेन करीब एक घंटे तक सुनसान इलाके में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घटना शनिवार रात की है जब दिल्ली से ट्रेन नंबर 64021 सहारनपुर के लिए जा रही थी. बलवा गांव के अंडरपास के पास अराजकत तत्वों ने ट्रेन पलटाने की साजिश की थी. घटना के पीछे किन लोगों का हाथ था ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है. रेलवे की ओर से मामले में जांच टीम गठित की गई है.
ट्रैक पर रखा था 12 फीट लंबा मोटा पाइप और पत्थर
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस कल रात बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. शामली में बलवा गांव में अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक पर अराजक तत्वों ने लोहे का 12 फीट लंबा मोटा पाइप रख दिया था. इतना ही नहीं ट्रैक पर लाइन से पत्थर भी सजा दिया था. चालक की नजर पड़ी तो उसने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी को रोक दिया. अगर चालक की नजर पाइप पर न पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी पर पहुंचे GRP और RPF अफसर
चालक ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद कुछ ही देर में GRP और RPF के अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास गांव के लोगों से बातचीत कर शरारती तत्वों के बारे में पता लगाने की कोशिश की लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
गांव के पास के नलकूप से ही पाइप उखाड़ा था
RPF अफसरों ने शुरूआती जांच में पाया कि बलवा गांव के पास से ही शरारती तत्वों ने नलकूप से पाइप को उखाड़ा था और उसे ट्रेन की पटरी पर रख दिया था. SP ने जांच के लिए पुलिस के अलावा SOG को भी मामले की छानबीन सौंपी है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा और मामले की जांच की.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement