Advertisement

YouTube ऐप से iPhone यूजर्स को हो रही बड़ी दिक्कत! Google ने बताया समाधान

अगर आपके iPhone या Android फोन में YouTube बार-बार क्रैश हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. जानिए Google ने क्यों दी यूजर्स को YouTube ऐप अनइंस्टॉल करने की सलाह और इस समस्या का पक्का समाधान क्या है.

अगर आप भी iPhone या Android स्मार्टफोन पर YouTube ऐप क्रैश होने की परेशानी से जूझ रहे थे, तो अब आपके लिए राहत की खबर है. बीते कुछ हफ्तों से दुनियाभर में कई यूजर्स ये शिकायत कर रहे थे कि जैसे ही वो YouTube ऐप खोलते हैं, ऐप अचानक बंद हो जाता है या फ्रीज हो जाता है. ये समस्या iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर देखी गई थी. लेकिन अब Google ने इस समस्या को सुलझा लिया है और इसका स्थायी समाधान भी जारी कर दिया है.

क्या हो रही थी YouTube ऐप में समस्या?

हाल ही में बड़ी संख्या में यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, Reddit, और Apple कम्युनिटी फोरम्स पर ये शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका YouTube ऐप खुलते ही क्रैश हो जाता है या स्क्रीन पर कुछ भी काम नहीं करता. कुछ मामलों में, वीडियो प्ले ही नहीं हो रहा था और ऐप पूरी तरह फ्रीज हो जाता था, जिससे न केवल यूजर एक्सपीरियंस खराब हुआ बल्कि लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं उनके डिवाइस में ही कोई बड़ी दिक्कत तो नहीं है.

Android और iOS दोनों यूजर्स को आई परेशानी

ये समस्या सिर्फ iPhone यूजर्स तक सीमित नहीं थी. Android यूजर्स ने भी इसी तरह की समस्याएं रिपोर्ट की थीं. खासतौर पर जिन डिवाइसेज़ में YouTube का पुराना वर्जन इंस्टॉल था, वहां ये दिक्कत ज्यादा देखने को मिली.कुछ Reddit यूजर्स ने ये भी दावा किया कि YouTube क्रैश होने की ये समस्या एड ब्लॉकर (Ad Blocker) इस्तेमाल करने की वजह से भी हो सकती है.

Google ने की पुष्टि, नया अपडेट हुआ रोलआउट

Google ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और अपनी YouTube डेवलपर टीम को तत्काल समाधान खोजने का निर्देश दिया. इसके बाद कंपनी ने YouTube का नया अपडेट — वर्जन 20.20.4 — रोलआउट कर दिया है. इस वर्जन में पुराने बग्स को फिक्स किया गया है और ऐप को ज्यादा स्टेबल बनाया गया है ताकि क्रैश और फ्रीज की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाए.

Google की तरफ से आई जरूरी सलाह

Google ने आधिकारिक तौर पर सभी यूजर्स को सलाह दी है कि अगर आपके डिवाइस में YouTube ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है या ठीक से काम नहीं कर रहा, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1. YouTube ऐप को अनइंस्टॉल करें
सबसे पहले अपने iPhone या Android डिवाइस से YouTube ऐप को पूरी तरह हटाएं.
2. डिवाइस को रिस्टार्ट करें
ऐप हटाने के बाद अपने फोन को एक बार रिस्टार्ट करना जरूरी है ताकि पुराने कैश और टेम्पररी फाइल्स हट जाएं.
3. नया YouTube अपडेट इंस्टॉल करें
अब App Store (iOS यूजर्स के लिए) या Google Play Store (Android यूजर्स के लिए) पर जाकर YouTube ऐप को दोबारा डाउनलोड करें. ध्यान रखें कि इंस्टॉल हो रहा वर्जन 20.20.4 या उससे नया हो.
4. कैश और डेटा क्लियर करें (Android यूजर्स के लिए)
अगर समस्या फिर भी बनी रहती है, तो Android यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाकर 'Clear Cache' और 'Clear Data' करने की सलाह दी जाती है.

क्या ये समस्या फिर से हो सकती है?

तकनीकी गड़बड़ियां किसी भी ऐप में समय-समय पर आ सकती हैं, लेकिन Google जैसी कंपनियां इन समस्याओं को तेजी से ठीक करने के लिए जानी जाती हैं. अगर आप समय पर ऐप अपडेट करते रहते हैं और थर्ड पार्टी टूल्स से दूरी बनाए रखते हैं, तो इस तरह की समस्याओं की संभावना काफी कम हो जाती है.

अगर आपके iPhone या Android डिवाइस में YouTube बार-बार क्रैश हो रहा था, तो अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है. Google ने इस बग को फिक्स कर दिया है और नया अपडेट जारी कर दिया है. आप केवल कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस के लिए यह जरूरी है कि आप हमेशा ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें.

अगर अपडेट के बाद भी आपके डिवाइस में दिक्कत आ रही है, तो अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर भी अपडेट करें या फिर Google Support से संपर्क करें.

Advertisement

Advertisement

LIVE