इंस्टाग्राम और यूट्यूब की खैर नहीं! Netflix ने बदला अपनी ऐप का पूरा गेम
Netflix: कंपनी का उद्देश्य है कि यूजर तब भी ऐप पर समय बिताए जब वह कोई मूवी या शो नहीं देख रहा हो. नए फीचर्स और इंटरैक्टिव कंटेंट की मदद से Netflix उम्मीद कर रही है कि यूजर ज्यादा बार ऐप खोलेगा, रिटेंशन रेट बढ़ेगा और डिजिटल मार्केट में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी.
Follow Us:
Netflix, जो अब तक सिर्फ मूवी और शोज देखने की ऐप के रूप में जानी जाती थी, अब इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसी सोशल मीडिया ऐप्स को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी ऐप को पूरी तरह से नया डिज़ाइन करने वाली है ताकि यूजर रोज़ाना ऐप खोलें और ज्यादा समय बिताएं. इसका मतलब यह है कि अब Netflix सिर्फ एक स्टेटिक लाइब्रेरी नहीं रहेगी, जहां आप मूवी या शो ढूंढकर देखते हैं, बल्कि यह एक इंटरैक्टिव हब बन जाएगी.
नई अपडेट में क्या बदलाव होंगे?
नई अपडेट के बाद Netflix ऐप में यूजर को पर्सनलाइज्ड फीड मिलेगा. इस फीड में यूजर को ट्रेंडिंग क्लिप्स, शॉर्ट वीडियो और उनके लिए विशेष रिकमेंडेशन दिखेंगे. इंस्टाग्राम और यूट्यूब की तरह, यूजर यहां शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देख पाएंगे.इसके अलावा Netflix ऐप में पोल, क्विज और कम्युनिटी डिस्कशन जैसे ऑप्शन भी होंगे, ताकि लोग सिर्फ कंटेंट देखने तक सीमित न रहें, बल्कि इसमें हिस्सा लें और अपनी राय साझा करें.
ऐप का मुख्य ध्यान डेली डिस्कवरी यानी रोजाना कुछ नया देखने और खोजने पर रहेगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर ने पहले से कुछ मूवी या शो अपनी वॉचलिस्ट में रखे हैं, तो भी उसे ऐप में नए शोज और मूवी क्लिप्स मिलेंगे. इससे यूजर अपने पसंदीदा कंटेंट के अलावा और भी चीजें डिस्कवर कर सकेगा.
Netflix के सामने अभी यह चुनौती है
हालांकि Netflix दुनिया की सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस है, लेकिन डेली एंगेजमेंट यानी रोजाना ऐप खोलने के मामले में यह सोशल मीडिया ऐप्स के सामने पिछड़ रही है.
उदाहरण के लिए, कोई यूजर एक दिन में कई घंटे Netflix पर मूवी या शो देख सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह रोज ऐप खोले. दूसरी तरफ, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब को यूजर दिन में कई बार खोलते हैं.
Netflix अब यही अंतर कम करना चाहती है. कंपनी का उद्देश्य है कि यूजर तब भी ऐप पर समय बिताए जब वह कोई मूवी या शो नहीं देख रहा हो. नए फीचर्स और इंटरैक्टिव कंटेंट की मदद से Netflix उम्मीद कर रही है कि यूजर ज्यादा बार ऐप खोलेगा, रिटेंशन रेट बढ़ेगा और डिजिटल मार्केट में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement