नई खेल नीति से उड़ान भर रहा उत्तराखंड का युवा स्पोर्ट्स टैलेंट: सीएम धामी
सीएम धामी ने टीएचडीसी द्वारा टिहरी गढ़वाल में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स कप-2025 और चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 के समापन समारोह में यह बात कही.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है, जिसका उद्देश्य युवा स्पोर्ट्स टैलेंट को नए मौके और प्लेटफॉर्म देना है.
युवा टैलेंट को बढ़ावा दे रही उत्तराखंड की नई स्पोर्ट्स पॉलिसी
सीएम धामी ने टीएचडीसी द्वारा टिहरी गढ़वाल में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स कप-2025 और चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 के समापन समारोह में यह बात कही. उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास लगातार जारी है, जिससे उत्तराखंड में प्रतिष्ठित नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संभव हो पा रहा है.
टिहरी गढ़वाल में THDC द्वारा आयोजित इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप-2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 के समापन समारोह में सम्मिलित होकर उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित करने के साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रदेश सरकार द्वारा टिहरी गढ़वाल में पर्यटन गतिविधियों के… pic.twitter.com/a004UrLYUh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 30, 2025
समारोह में मुख्यमंत्री ने मेडल विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि राज्य सरकार टिहरी गढ़वाल में टूरिज्म एक्टिविटीज बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, “इसी का नतीजा है कि टिहरी झील आज एनर्जी प्रोडक्शन के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक बड़ी डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रही है.”
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने युवाओं को पर्सनल डेवलपमेंट से नेशनल डेवलपमेंट की ओर मार्गदर्शन देने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भी सराहना की.
युवाओं में देशभक्ति की भावना जगा रही एबीवीपी
देहरादून में एबीवीपी के 71वें 'नेशनल कन्वेंशन' और प्रो. यशवंतराव केलकर यूथ अवॉर्ड सेरेमनी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सात दशकों से अधिक समय से एबीवीपी लगातार युवाओं और छात्रों को प्रेरित कर रही है.
आदि कैलाश यात्रा से क्षेत्र को मिली नई पहचान
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा और मार्गदर्शन ने इस इलाके को नई पहचान दी है. तीन साल पहले यहां 2,000 से कम टूरिस्ट आते थे, जबकि आज यह संख्या 30,000 से अधिक हो गई है. धामी ने उत्तराखंड में बढ़ते विंटर टूरिज्म पर कहा, “टूरिज्म सेक्टर में इस जबरदस्त बढ़ोतरी से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं.जो परिवार पहले माइग्रेट कर चुके थे, वे अब गांव लौट रहे हैं.”
शीतकालीन पर्यटन से बढ़े रोजगार के अवसर
टिहरी झील ऊर्जा उत्पादन और जल प्रबंधन का महत्वपूर्ण केंद्र होने के साथ-साथ अब पर्यटन, साहसिक खेलों और स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार का नया एवं अत्यंत संभावनाओं से भरा डेस्टिनेशन बनकर तेजी से उभर रही है। यहाँ विकसित हो रहे नए सुविधागत ढाँचे से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती… pic.twitter.com/XWQQTf5oZG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 1, 2025यह भी पढ़ें
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आयोजित हाई-एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन ने इस इलाके की लोकप्रियता को और बढ़ाया है. इस आयोजन में 18 राज्यों से 750 से अधिक एथलीट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री की काबिल लीडरशिप और हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड का टूरिज्म नई रफ्तार पकड़ रहा है और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा रहा है.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें