उत्तराखंड सीएम धामी ने PM मोदी की सोच को दी और धार, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सपरिवार किया वृक्षारोपण, लोगों से की बड़ी अपील
सीएम धामी शुक्रवार को खटीमा के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने न्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत अपनी माता और पत्नी के साथ वृक्षारोपण किया. सीएम ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति को वृक्षारोपण के लिए पौधों का वितरण भी किया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण किया. उन्होंने शनिवार को अपने आवास परिसर में आम का पौधा लगाने के बाद प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. सीएम धामी शुक्रवार को खटीमा के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने नगरा तराई स्थित अपने निजी आवास में रात्रि विश्राम किया. शनिवार सुबह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत अपनी माता और पत्नी के साथ वृक्षारोपण किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति को वृक्षारोपण के लिए पौधों का वितरण भी किया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली. पुष्कर सिंह धामी ने वृक्षारोपण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी साझा कीं.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है और इसमें जनसहभागिता से ही सफलता हासिल की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आएं और इस जन आंदोलन में भाग लें.
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री धामी रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, "गृह मंत्री जी, उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. आपका सान्निध्य और मार्गदर्शन न सिर्फ निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राज्य सरकार के लिए एक प्रभावी रोडमैप तय करने में भी सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रदेश को निवेश, नवाचार और रोजगार का हब बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं."
गृह मंत्री शाह रुद्रपुर में 'उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025' में देशभर के निवेशकों और उद्यमियों से संवाद करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें राज्यों को निवेश और उद्योग का केंद्र बनाकर रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को भी मजबूती मिल रही है."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement