मोदी-नीतीश की जोड़ी पर भरोसे ने दिलाई बड़ी जीत: अर्जुन राम मेघवाल
मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को एनडीए की जीत का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं की जोड़ी ने बिहार में धरातल पर विकास को गति दी है.पीएम मोदी पर भरोसा, उनकी विकास नीतियों का असर और नीतीश कुमार द्वारा दिया गया सुशासन, इन सबने मिलकर यह जनादेश तय किया है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये नतीजे पूरी तरह विकास और सुशासन पर जनता के भरोसे का प्रमाण हैं.उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जब विकास और सुशासन मुख्य मुद्दे बनकर सामने आए, तभी यह साफ हो गया था कि एनडीए को भारी बहुमत मिलने वाला है.
जनता ने 'जंगल राज' को फिर किया खारिज
अर्जुन राम मेघवाल ने आईएएनएस से कहा, "जब लोग विकास की बातें करते हैं, सुशासन की तुलना करते हैं, तब उन्हें पुराने 'जंगल राज' की याद भी आती है.जनता ने यह तय कर लिया था कि बिहार में स्थिरता और विकास की गति नहीं रुकनी चाहिए.इसी भरोसे ने एनडीए को यह प्रचंड जीत दिलाई है."
उन्होंने इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के आशीर्वाद का नतीजा बताया.मंत्री ने कहा, "यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण और जनता के विश्वास की विजय है.हम दिल से बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं."
बिहार में नीतीश-मोदी की जोड़ी हिट
मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को एनडीए की जीत का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं की जोड़ी ने बिहार में धरातल पर विकास को गति दी है.पीएम मोदी पर भरोसा, उनकी विकास नीतियों का असर और नीतीश कुमार द्वारा दिया गया सुशासन, इन सबने मिलकर यह जनादेश तय किया है.
विकास की रफ्तार पर केंद्रित था बिहार चुनाव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार पूरा चुनाव ही विकास की रफ्तार पर केंद्रित था.बिहार की जनता यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह राज्य में परिवर्तन की गति धीमी नहीं होने देना चाहती.
इसी दौरान उन्होंने एसआईआर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.मेघवाल ने कहा, "एसआईआर एक नियमित प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को साफ-सुथरा बनाना है.इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व सुव्यवस्थित बन सके."
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में एनडीए सरकार बिहार को विकास के नए आयामों तक ले जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement