Advertisement

बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार, सर्वसम्मति से चुने गए स्पीकर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वसम्मति से प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार लंबे समय से इस विधानसभा के सदस्य हैं. वे काफी अनुभवी हैं.

भाजपा के नेता और गया सदर के विधायक प्रेम कुमार को मंगलवार को बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. अध्यक्ष निर्वाचन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को आसन तक पहुंचाया.

मुख्यमंत्री ने प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई

इससे पहले प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वसम्मति से प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार लंबे समय से इस विधानसभा के सदस्य हैं. वे काफी अनुभवी हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों से खड़ा होकर शुभकामना देने का भी आग्रह किया. 

विधानसभा के सभी सदस्यों ने खड़ा होकर प्रेम कुमार को दी बधाई 

इसके बाद सभी सदस्यों ने खड़े होकर अध्यक्ष को बधाई दी. इसके बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार को बधाई और शुभकामना दी. सभी ने उनके अनुभव की चर्चा की और सदन को इसका लाभ मिलने की आशा व्यक्त की. 

बता दें कि सोमवार को गया सदर से निर्वाचित प्रेम कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था. प्रेम कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वे गया सदर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे इस सीट से इस बार लगातार नौवीं बार विधायक चुने गए हैं. बिहार सरकार में उन्होंने विभिन्न विभागों के मंत्री का दायित्व भी सफलतापूर्वक निभाया है. 

पहली बार 1990 में विधायक बने थे प्रेम कुमार

प्रेम कुमार पहली बार 1990 में विधायक बने थे और तब से लगातार नौ बार जीत दर्ज कर चुके हैं. अत्यंत पिछड़े वर्ग के नेताओं में अपनी पहचान बना चुके हैं. 2015 से 2017 तक वे नेता विरोधी दल रहे हैं. पहली बार वे वर्ष 2005 में नीतीश सरकार में मंत्री बने थे. इसके बाद 2010, 2017 से 2020 और 2020 से 2024 तक कैबिनेट के मंत्री रहे. इससे पहले भाजपा के नेता नंद किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →