सुंदर बच्चों को देखते ही खौल उठता था खून… साइको किलर ने बेटे समेत 4 बच्चों को मारा, खौफनाक कहानी से पुलिस भी सन्न
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूनम सुंदर दिखने वाले बच्चों को खास तौर पर निशाना बनाती थी. जिन बच्चों की पूनम ने हत्या की उसमें 9 साल की इशिका, 6 साल की जिया, 6 साल की विधि और 3 साल का मासूम शुभम (पूनम का बेटा) है
Follow Us:
हरियाणा (Haryana) का पानीपत (Panipat) जिला, जहां चार बच्चों की हत्या का खुलासा हुआ तो पुलिस के पैरों तले से भी जमीन खिसक गई. बच्चों को अलग-अलग समय पर मारा गया था, लेकिन कातिल का तरीका एक ही था. इन बच्चों को न कोई राज मालूम चला था न ही उन्होंने कुछ आपत्तिजनक देखा था. इनका कसूर केवल इतना था कि वह खूबसूरत थे. जी हां सोनीपत में एक महिला ने अपने बेटे समेत चार बच्चों को इसलिए मार दिया क्योंकि वह सभी उस महिला से ज्यादा सुंदर दिखते थे.
ये दंग कर देने वाला मामला हरियाणा के पानीपत और सोनीपत से सामने आया है. जहां एमए पास पूनम ने चार बच्चों की हत्या कर दी. वह बच्चों को पानी में डुबोकर मारती थी. हैरान कर देने वाली बात ये है कि उसने अपने बेटे को भी नहीं बख्शा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूनम सुंदर दिखने वाले बच्चों को खास तौर पर निशाना बनाती थी. जिन बच्चों की पूनम ने हत्या की उसमें 9 साल की इशिका, 6 साल की जिया, 6 साल की विधि और 3 साल का मासूम शुभम (पूनम का बेटा) है
पूनम ने पानी में डुबोकर मारने की वजह बताई
पानीपत पुलिस के मुताबिक, पूनम खूबसूरत बच्चों को देखकर जलती थी. वह एक साइको महिला है जो अपने आस-पास बच्चों को भी खूबसूरत नहीं देख सकती. खासकर लड़कियों की सुंदरता से उसे दिक्कत होने लगती थी. ये ही वजह है कि चार मृतकों में तीन तो लड़कियां ही थी. जिस एक लड़के का कत्ल किया वह पूनम का खुद का बेटा था. वहीं, चारों बच्चों की हत्या में उसने एक ही तरीका अपनाया. वो बच्चों को पानी में डुबोकर इसलिए मारती थी ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे. पूनम ने अपने इकबाल-ए-जुर्म में पुलिस को बताया, वह बच्चों पानी में इसलिए डुबोती थी, जिससे तसल्ली हो जाए कि बच्चा मर गया है. इसके लिए वह बच्चों को बाथ टब, हौद या तालाब में डुबो देती थी.
पूनम ने बच्चों को कब-कब निशाना बनाया?
पूनम ने अपने क्रूर इरादों को सबसे पहले साल 2023 में अंजाम दिया.
पूनम ने सोनीपत के गांव भावड़ में अपने खुद के 3 वर्षीय बेटे शुभम और ननद की बेटी इशिका को मार डाला.
पूनम ने शुभम और जिया को घर पर बने पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला.
अगस्त 2025 में पूनम ने अपने मायके सिवाह में अपने भाई की 6 साल की बेटी जिया की हत्या कर दी. तरीका वही… पूनम ने जिया को पानी की टंकी मे डुबो दिया था.
पूनम पर कोई शक नहीं कर पाता इसकी एक वजह ये भी थी कि बच्चों की मौत घर में पानी में डूबने से हुई थी. ऐसे में इसे हादसा समझा जाता था.
शादी वाले घर में की बच्ची की हत्या
तीन बच्चों की हत्या कर पूनम बेखौफ थी लेकिन चौथे केस में उसका खौफनाक सच सबके सामने आ गया. दरअसल, पूनम पति के मामा के बेटे-बेटी की शादी में नौल्था गांव गई हुई थी. एक दिसंबर को बारात निकली थी. सभी लोग बारात में नाच-गा रहे थे. इसी दौरान उसे घर की बच्ची विधि सीढ़ियों से आती हुई दिखाई दी. पूनम उसे अपने साथ छप पर ले गई. वहां स्टोर रूम के बाहर बच्ची का गला डुबोते हुए उसकी हत्या कर दी. इसके बाद छत के गेट की कुंडी लगाकर साइको पूनम शादी में शरीक हो गई, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
शगुन देने के दौरान विधि का जिक्र हुआ तो विधि गायब थी. लोगों ने उसे पुकारा, कई लोगों ने कमरों की तलाशी ली लेकिन विधि का कहीं पता नहीं चल रहा था. मामला गंभीर होता जा रहा था. पूरा परिवार विधि की खोज में जुट गया. इसी दौरान जब स्टोर रूम के पास विधि तब में डूबी मिली तो हड़कंप मच गया. टब के अंदर सिर और पैर बाहर थे.
कैसे पकड़ी गई पूनम?
घरवालों के मुताबिक, जब पूनम रस्मों में शामिल हुई तो उसके कपड़े गिले थे. लोगों ने पूछा तो उसने अलग-अलग वजह बताई थी. मौके पर पुलिस पहुंची तो पूरे घटनाक्रम को देखते हुए हत्या की आशंका जताई. पूछताछ और CCTV के आधार पर शक की सुई पूनम की ओर घूम गई और फिर जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी हैरान रह गई. पूनम ने बताया कि वह पहले भी तीन बच्चों की हत्या कर चुकी है. उसी समय पूनम ने अपने बेटे की हत्या की बात भी कबूली. पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया, पूनम साइको है और खूबसूरती से जलती थी, उसे लगता था उससे सुंदर कोई नहीं होना चाहिए. खूबसूरत बच्चे पूनम की बैचेनी और असहजा को बढ़ा देते थे. लेकिन ये असहजा इस कदर खौफनाक रूप ले लेगी किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस के मुताबिक, पूनम को बच्चों की हत्या के बाद खुशी मिलती थी. घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी ने अपने बेटे को भी नहीं बख्शा.
ये भी पढ़़ें- ‘2 लाख रुपए और कदमों में होगी प्रेमिका’ शादीशुदा लड़की को हासिल करने का भूत सवार, तांत्रिक के हाथों गई जान
पूनम का 18 महीने का बेटा भी है जिसकी देखभाल मायके में ही हो रही है. ससुराल वालों के मुताबिक, पूनम का व्यवहार हमेशा से ही थोड़ा अजीब था. फिलहाल पुलिस ने साइको पूनम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच करवाई गई है. इस केस ने हरियाणा ही नहीं देश में भी सनसनी मचा दी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement