Advertisement

दिल्ली में ISI से जुड़े 3 आतंकी अरेस्ट… पाकिस्तानी गैंगस्टर से कनेक्शन, हैंड ग्रेनेड हमले से रेकी तक, जानें हिस्ट्री

जिस तरह दिल्ली ब्लास्ट से पहले आरोपियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों की रेकी की थी. उसी तरह का मॉड्यूल फिर अपनाने की साजिश रची जा रही थी.

दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद जांच एजेंसियां देशभर में आतंकी मॉड्यूल का सफाया करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खतरनाक टेरर मॉड्यूल का खुलासा करते हुए तीन आतंकियों को अरेस्ट किया है. इनके पास से पिस्टल, 10 कारतूस, रेकी वीडियो और वॉइस नोट्स चैट्स मिलें है.

बताया जा रहा है इन आतंकियों के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हैं. आरोपी पाकिस्तान में बैठे कुख्यात गैंगस्टर-शहजाद भट्टी से सीधे संपर्क में थे. सभी गिरफ्तार आरोपी उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. आतंकी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे. 

दिल्ली ब्लास्ट वाला पैटर्न अपनाने का दावा 

जिस तरह दिल्ली ब्लास्ट से पहले आरोपियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों की रेकी की थी. उसी तरह का मॉड्यूल फिर अपनाने की साजिश रची जा रही थी. इनके निशाने पर खास तौर पर दिल्ली में बड़े धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले बाजार और VIP इलाके थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और आगे की जांच जारी है. 

दिल्ली ब्लास्ट से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने देश के कई इलाकों से टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए कई संदिग्ध आतंकियों को दबोचा था. जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने लखनऊ में RSS कार्यालय समेत कई शहरों में खास पॉइंट की रेकी की थी. 10 नवंबर को दिल्ली में हुए ब्लास्ट का कनेक्शन इसी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. क्योंकि लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के गेट पर ब्लास्ट हुआ था. लाल किले के पास अक्सर भीड़ रहती है. 

किस राज्य से हुई आतंकियों की गिरफ्तारी? 

इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने बताया, स्पेशल सेल की टीम पंजाब बेस्ड गैंगस्टर पर काम कर रही थी. इसी कड़ी में शहजाद भट्टी जो ISI के लिए काम करता है उसके मॉड्यूल को बस्ट किया है. इसी से जुड़े तीन आतंकी हरगुनप्रीत (पंजाब) का है, जबकि विकास प्रजापति (मध्य प्रदेश) और आरिफ को UP के बिजनौर से अरेस्ट किया गया है. तीनों की उम्र 19 से 22 के बीच है.

स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद कुमार कुशवाह ने बताया, गिरफ्तार तीनों आतंकी पंजाब में हैंडग्रेनेड फेंकने की घटना में भी शामिल थे. इनकी तैयारी थी कि ये आने वाले दिनों में कई और जगहों पर भी हैंड ग्रेनेड फेंकेगे. इन आतंकियों को पाकिस्तान से शहजाद भट्टी ऑपरेट कर रहा था. ये लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. उन्होंने इस केस में और भी गिरफ्तारियां होने का दावा किया. 

अनमोल बिश्नोई मामले में आया था शहजाद भट्टी का नाम

इससे पहले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का नाम हाल ही में अनमोल बिश्नोई मामले में सामने आया था. दरअसल, अनमोल बिश्नोई ने भट्टी से खुद को जान का खतरा बताया था और सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने NIA कोर्ट में शहजाद भट्टी से खुद की जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी. उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बताया कि पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से उसकी जान को बड़ा खतरा है. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में अनमोल और उसके परिवार को खुलेआम हत्या की धमकी दी गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →