बंगाल से लेकर रांची तक ED की ताबड़तोड़ दबिश, 40 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप, भर-भरकर मिला गोल्ड और कैश
कोयला माफियाओं के खिलाफ सुबह-सुबह ED एक्शन मोड़ में दिखी. घोटाले में कई राजनीतिक हस्तियों और प्रभावशाली लोगों का कनेक्शन सामने आया है.
Follow Us:
कोयला खनन घोटाले से जुड़े मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में ED (Enforcement Directorate) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. ED अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता समेत 24 जगहों पर सघन तलाशी की गई.
कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में ED ने आरोपियों के खिलाफ यह तलाशी अभियान शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के धनबाद में कोल कारोबारी एलबी सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू की गई. ED की टीमों ने धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कुल 16 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. जिससे हड़कंप मच गया. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया गया है.
कोयला तस्करी के खिलाफ एक्शन
ED का ये ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित हैं. जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं. मामलों के सामूहिक पैमाने में महत्वपूर्ण कोयला समेत अन्य चीजों की चोरी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है. ED को रांची में 18 जगहों में छापेमारी के दौरान करोड़ों कैश भी मिला है. ED ने बंगाल और झारखंड में सुबह 6 बजे से ही दबिश शुरू कर दी थी. काफी समय बाद हुई इस बड़ी दबिश से कोयला माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई. माफियाओं के खिलाफ बड़े लेवल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
West Bengal: ED is conducting searches at 24 premises in Durgapur, Purulia, Howrah and Kolkata districts in connection with the illegal coal mining, illegal transportation and storage of coal case.
Pictures of recoveries made during raids in the state.
(Pics: ED) pic.twitter.com/02mAdviKg5— ANI (@ANI) November 21, 2025यह भी पढ़ें
वहीं, ED ने पश्चिम बंगाल में भी छापे मारे हैं. अधिकारियों ने गैर-कानूनी कोयला माइनिंग, गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन और कोयले के स्टोरेज मामले में एक्शन लिया. इस दौरान नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल और अन्य से जुड़ी जगहों पर ED की टीमों ने छापेमारी की है. यह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 40 से ज्यादा जगहों पर एक कोऑर्डिनेटेड कार्रवाई मानी जा रही है. छापेमारी में ED की टीम ने बंगाल की 24 जगहों गहने और कैश बरामद किए हैं. जांच पड़ताल के बाद आने वाले दिनों में इस मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावनाएं हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें