Advertisement

रेणुका चौधरी संसद में लेकर गईं डॉग तो BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बहुत लेडीज कुत्ते के साथ सोती हैं

बिहार के मोतिहारी से BJP विधायक प्रमोद कुमार ने रेणुका चौधरी पर प्रतिक्रिया देते हुए महिलाओं पर ही आपत्तिजनक बात कह दी.

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. BJP ने जहां इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया तो वहीं, बिहार में पार्टी के विधायक ने शर्मनाक बयान दे डाला. 

बिहार के मोतिहारी से BJP विधायक प्रमोद कुमार ने रेणुका चौधरी पर प्रतिक्रिया देते हुए महिलाओं पर ही आपत्तिजनक बात कह दी. जब बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया ने उनसे रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता से जाने पर सवाल पूछे तो प्रमोद कुमार ने कहा, बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं. मोबाइल पर भी देख लीजिएगा. वहां आपको ये सब मिल जाएगा. 

विपक्ष के निशाने पर आए BJP विधायक प्रमोद कुमार

इस बेतुके और शर्मनाक बयान के बाद BJP विधायक प्रमोद कुमार की आलोचना हो रही है. RJD प्रवक्ता प्रियंका भारती ने वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा. प्रियंका भारती ने लिखा, मोदी जी के प्यारे विधायक BJP की नेत्री और प्रवक्ता अपने इस जाहिल विधायक के बात से सहमत हैं? क्या मोदी जी को संतुष्टि तब मिलती है, जब उनके पाले हुए नेता महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते है?

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ताओं ने भी बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने,  विधायक का ये बयान बेहद शर्मनाक है. ये RSS और BJP की मानसिकता और संस्कारों का परिचय देती है. महिलाओं को लेकर उनके मन में जो भावना है वो उनकी जुबान पर आ गई है. उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग प्रमोद कुमार के वीडियो को शेयर करते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं. 

क्या है कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी से जुड़ा पूरा मामला? 

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 1 दिसबंर को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक कुत्ता लेकर संसद परिसर में पहुंच गईं थी. कुत्ता उनकी गाड़ी में था. जिसका BJP सांसदों ने विरोध किया था. इस पर रेणुका चौधरी से जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा, सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं. इसमें क्या हर्ज है? उन्होंने कहा, ये छोटा और नुकसान न पहुंचाने वाला जानवर है. काटने वाले और डसने वाले संसद में हैं. 

रेणुका चौधरी के कुत्ता लाने और बयान पर BJP सांसद जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर संसद आईं, यह गलत है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. विशेषाधिकार का मतलब दुरुपयोग नहीं होता. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE