Advertisement

तेजस्वी की मेहनत या नीतीश के अनुभव का चलेगा जादू? बिहार चुनाव से पहले तीन बड़े सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला नतीजा

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं और नेताओं का प्रचार जोरों पर है. JVC सर्वे के अनुसार इस बार जेडीयू को 52-58, बीजेपी को 66-77 और एनडीए सहयोगियों को 13-15 सीटें मिल सकती हैं. अगर यह आंकड़े सही साबित होते हैं, तो एनडीए कुल 131-150 सीटें जीतकर सरकार बना सकती है. महागठबंधन को 81-103 सीटों का अनुमान है, जिसमें आरजेडी को 57-71, कांग्रेस को 11-14 और अन्य सहयोगियों को 13-18 सीटें मिल सकती हैं.

Nitish Kumar/ Tejshwi Yadav

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं. सूबे में तमाम बड़े दलों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. सत्ता पक्ष हो या विपक्षी दल, सभी नेता प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर जमकर ज़ुबानी हमला कर रहे हैं. इस बीच, विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सामने आए विभिन्न सर्वे के नतीजों ने राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दिया है. कई सर्वे में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ एंटी-इंकंबेंसी दिख रही है, तो वहीं कुछ सर्वे एनडीए को बहुमत मिलने का संकेत दे रहे हैं.

JVC सर्वे में एनडीए को बहुमत का अनुमान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर JVC द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इस बार जेडीयू को काफी फायदा हो सकता है. सर्वे में पार्टी को लगभग 52 से 58 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं बीजेपी को 66 से 77 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए के सहयोगी दलों को कुल 13 से 15 सीटें मिलने की संभावना दिखाई गई है. अगर यह सर्वे सही साबित होता है, तो बिहार में एनडीए कुल मिलाकर 131 से 150 सीटें जीतकर सरकार बना सकती है. वहीं विपक्षी महागठबंधन के लिए इस सर्वे में 81 से 103 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें आरजेडी को 57 से 71, कांग्रेस को 11 से 14 और उनके अन्य सहयोगियों को 13 से 18 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 4 से 6 सीटों का समर्थन मिलने की उम्मीद है, जबकि AIMIM, बीएसपी और अन्य छोटे दलों को 5 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.

लोकपोल सर्वे ने महागठबंधन को बहुमत मिलते दिखाया 

लोकपोल सर्वे के मुताबिक इस बार महागठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने की संभावना है. सर्वे में एनडीए को लगभग 105 से 114 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि महागठबंधन को 118 से 126 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. मतदाताओं के रुझानों के आधार पर इस बार एनडीए को 38-41 फीसदी, महागठबंधन को 39-42 फीसदी और अन्य पार्टियों को 12-16 फीसदी वोट मिलने की संभावना दिखाई गई है.

Ascendia सर्वे ने किसे दिखाया आगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Ascendia ने राज्य के 18 जिलों और 9 प्रशासनिक इकाइयों में सर्वे किया है. इसमें पूर्णिया क्षेत्र के चार जिलें कटिहार, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया की कुल 24 सीटों में से एनडीए को 12, महागठबंधन को 7 और अन्य उम्मीदवारों को 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं मगध क्षेत्र की 26 सीटों पर अनुसूचित जाति के वोटर्स का हिस्सा 31 फीसदी और मुस्लिम वोटर्स का 10 फीसदी है. इस क्षेत्र में सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 6 और महागठबंधन को 20 सीटें मिल सकती हैं. भोजपुर जिले की 22 सीटों में एनडीए को केवल 2, महागठबंधन को 19 और अन्य उम्मीदवारों को 1 सीट मिलने की संभावना है. इस जिले में अन्य उम्मीदवारों में जन सुराज पार्टी सबसे मजबूत नजर आ रही है. वहीं, सारण की 24 सीटों में एनडीए को 9 और महागठबंधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान है.

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने कुल 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से केवल 43 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. वहीं, बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और 74 सीटों पर सफलता पाई. एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में जीतनराम मांझी की पार्टी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए, जिनमें से 4 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE