'चाचा को कहां से दिलाएं हेलीकॉप्टर...', शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक न बनाए जाने पर अखिलेश ने दी सफाई, जानें क्या कहा
Bihar Chunav 2025: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में चाचा शिवपाल को स्टार प्रचारक न बनाने पर उठे सवालों का मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा ,दो-दो हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम नहीं है.' गाजीपुर में दोनों नेताओं की एकजुटता ने सपा में दरार की अटकलों को शांत किया. वहीं, अखिलेश ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह भाजपा के 'चुनावी दुल्हा' हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं.
Follow Us:
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव भले ही बिहार में हो रहा हो, लेकिन सियासत का माहौल उत्तर प्रदेश में गरमा गया है. ताज़ा मामला समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी के कई सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई, लेकिन अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का नाम इसमें शामिल नहीं था. इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि क्या एक बार फिर सपा में दरार गहराने लगी है और मुलायम परिवार में मतभेद उभर आए हैं. इस बीच अब अखिलेश यादव ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए खुद चाचा शिवपाल के साथ दिखे और यह साफ कर दिया कि उन्होंने अपने चाचा और पार्टी के जमीनी नेता को स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया.
गुरुवार को अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों नेता सैदपुर में सपा विधायक अंकित भारती की शादी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी और पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
शिवपाल क्यों नहीं बनाए गए स्टार प्रचारक?
गाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि आखिर बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह क्यों नहीं दी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बड़ा दिलचस्प जवाब दिया. अखिलेश ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, 'हमारे पास इतने संसाधन नहीं हैं कि दो-दो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर सकें.” इस पर बगल में बैठे शिवपाल यादव भी मुस्कुराने लगे. अखिलेश ने आगे कहा, 'स्टार प्रचारकों की लिस्ट में किसी चाचा को बाहर नहीं रखा गया है, बस साधन सीमित हैं, इसलिए जो संभव है वही कर पा रहे हैं. अगर चाचा को भी शामिल करते तो एक हेलीकॉप्टर और किराए पर लेना पड़ता.' उनके इस मजाकिया जवाब पर शिवपाल समेत मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. अखिलेश ने हंसते हुए जोड़ा, 'चंदा तो आप लोग देते नहीं हैं, फिर हेलीकॉप्टर कहां से लाएं?'
नीतीश कुमार पर अखिलेश ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश इस बार भाजपा के 'चुनावी दुल्हा' तो जरूर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए 'असली दुल्हा' नहीं हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक साजिश के तहत नीतीश कुमार को सिर्फ मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव तेजस्वी यादव के रूप में देखने को मिलेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव बिहार के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. अखिलेश ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी, महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है और विपक्ष इस बार राज्य में जीत दर्ज करेगा.
बताते चलें कि गाजीपुर से अखिलेश यादव ने न सिर्फ अपने चाचा शिवपाल के साथ रिश्तों को लेकर उठी चर्चाओं पर विराम लगाया, बल्कि बिहार की सियासत पर भी तीखा प्रहार किया. उनके बयानों ने एक ओर जहां सपा के अंदर एकता का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव में विपक्ष के हौसले को भी मजबूती प्रदान की. अब देखना यह होगा कि अखिलेश की यह सियासी गर्माहट बिहार की चुनावी फिज़ा में कितना असर डालती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement