'मैंने RJD की लिस्ट देखी तो...', अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- क्या ऐसे प्रत्याशी बिहार को सुरक्षित रख पाएंगे?
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छपरा के मंझोपुर में रैली में आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा और एनडीए की सरकार बनाने का भरोसा दिया. उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के राजद से टिकट मिलने पर सवाल उठाए और कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी रोकने के लिए मोदी-नीतीश की जोड़ी बरकरार रहनी चाहिए.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी और राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छपरा के तरैया स्थित मंझोपुर में जोरदार चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की मजबूती का भरोसा दिया.
शहाबुद्दीन के बेटे को लेकर निशाना
अमित शाह ने इस अवसर पर शहाबुद्दीन और उनके परिवार का नाम लेते हुए राजद को घेरा. उन्होंने कहा कि जब मैंने आरजेडी के प्रत्याशियों की लिस्ट देखी, तो उसमें मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम भी था. शाह ने सवाल किया कि क्या आरजेडी आज भी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देती है तो क्या बिहार सुरक्षित रह पाएगा. आपको बता दें कि राजद ने ओसामा शहाब को सीवान के रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाया है.
जंगलराज के खिलाफ एनडीए का संदेश
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी रोकने और राज्य को सुरक्षित रखने के लिए मोदी-नीतीश की जोड़ी बरकरार रखनी होगी. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को यह संकल्प लेना चाहिए कि लालू–राबड़ी के जंगलराज को कभी लौटने नहीं देंगे. शाह ने याद दिलाया कि 20 साल पहले बिहार के युवाओं और आम जनता को लालू–राबड़ी की सरकार ने किस प्रकार नियंत्रण में रखा था.
नीतीश कुमार और एनडीए की भूमिका
उन्होंने कहा कि एनडीए और नीतीश कुमार की लड़ाई हमेशा ही जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है. शाह ने जोर देकर कहा कि आज भी यह संघर्ष उसी सोच के खिलाफ है, जो बिहार को पिछड़ेपन और असुरक्षा में डालने वाली थी.
एनडीए का भरोसा और चुनावी अपील
अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार में एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि हम बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार का चुनाव बिहार के भविष्य और सुरक्षा के लिए निर्णायक होगा.
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में जिन बातों का जिक्र किया है वो की स्थानीय और राज्य स्तर पर सियासी हलचल बढ़ा दी है. एनडीए और राजद के बीच इस बार के चुनावी मुकाबले में जनता की नजरें खासतौर पर सुरक्षा, विकास और पिछली सरकारों की उपलब्धियों पर टिक गई हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement