Advertisement

'बुलेट ट्रेन देंगे गुजरात में, वोट मांगेंगे बिहार में...' तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- अब जनता सब समझ गई है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अब नेताओं के बीच ज़ुबानीजंग तेज होती जा रही है. इसी क्रम में अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशासना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी तो वोट बिहार में मांगते हैं लेकिन बुलेट ट्रेन गुजरात को देते हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनकी सभा रद्द करना तानाशाही है और वे इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे.

Tejashwi Yadav (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के कुछ ही दिन बचे हैं और राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. इस बार का चुनाव सिर्फ़ सरकार बदलने का मामला नहीं, बल्कि नेताओं और पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सियासी युद्ध भी बन गया है. ऐसे में राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है.

बिहार में ख़ाली वोट मांगते हैं: तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने अपने जनसभा भाषण में कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और राज्य में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात में बुलेट ट्रेन दे रहे हैं, लेकिन बिहार में वोट मांगने आते हैं. तेजस्वी ने सवाल किया कि पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने बिहार के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में कारखाने लगाकर विकास कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे रहे.

तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: तेजस्वी यादव 

आरजेडी नेता ने साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को सिर्फ धोखा दिया है. उन्होंने बताया कि गुजरात को जो भी संसाधन और सुविधाएं मिली हैं, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि हर बजट और विकास के पैकेज गुजरात को दिए जा रहे हैं, जबकि बिहार की जनता को अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी एक सभा रद्द कर दी गई, जो तानाशाही का उदाहरण है, लेकिन वे इस तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

बीजेपी करती है अति पिछड़ा समाज से नफरत

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की संभावित जीत को लेकर भी भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि इस बार माहौल महागठबंधन के लिए अनुकूल है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह को अति पिछड़ा समाज से इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने घोषणा की कि महागठबंधन अति पिछड़ा समाज के एक नेता को उपमुख्यमंत्री बनाएगा, और इस फैसले से बीजेपी के लोग नाराज हैं. आरजेडी नेता ने आगे कहा कि अति पिछड़ा समाज के एक बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाने पर उन्हें नफरत होने लगी है. उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी के लोग अब उन अल्पसंख्यक समुदायों के बारे में भी चिंता दिखा रहे हैं, जिन्हें पहले वे पाकिस्तान भेजने की बात करते थे. तेजस्वी ने इसे बीजेपी की सियासी चिंता और दोगलेपन का उदाहरण बताया.

बिहार को बदनाम करने की साजिश 

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे और उनके भाषण पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बात नकारात्मक और बिहार को बदनाम करने की कोशिश है. उनका आरोप है कि पीएम मोदी बिहार को संसाधनों और विकास से वंचित कर राज्य के लोगों के विश्वास के साथ खेल रहे हैं. तेजस्वी का यह बयान इस चुनावी जंग में विपक्ष की रणनीति को और तेज़ कर सकता है. राज्य से जुड़े सियासी जानकारों की माने तो तेजस्वी यादव का यह हमला महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने का हिस्सा है. उन्होंने साफ़ कर दिया कि इस बार का चुनाव सिर्फ़ राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य और विकास के मुद्दे पर भी केंद्रित है. बीजेपी और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक और अधिक तीखा होने की संभावना है.

PM मोदी ने कसा था RJD में तंज 

बीते दिनों PM मोदी ने दूधपुरा की जनसभा में ने RJD सुप्रीमो लालू यादव और पार्टी सिंबल लालटेन का जिक्र कर जोरदार हमला किया. PM ने मंच से जनसभा में मौजूद लोगों से अपने मोबाइल की लाइट जलाने को कहा. इसके बाद वहां मौजूद सभी ने फ्लैश लाइट ऑन कर ली. इसके बाद PM मोदी ने लालटेन का जिक्र करते हुए RJD पर तंज कसा. PM मोदी ने लोगों से पूछा, जब हर एक के हाथ में लाइट है, इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है. PM मोदी ने दावा किया, बिहार में फिर NDA सरकार बनेगी. उन्होंने मंच से नारा दिया, ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार. पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार’ 

गौरतलब है कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण के 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी, तब जाकर यह स्पष्ट होगा कि चुनाव से पहले तमाम सियासी दलों द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न हथकंडों के बावजूद जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →