'हम पांच पांडव और वो कर रहे सिर फुटव्वल...', बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साधा महागठबंधन पर निशाना
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला किया है. उन्होंने कहा, उनके यहां सिर फुटव्वल चल रहा है. जबकि हम एनडीए वाले पांच पांडव की तरह एक साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि 101 संख्या सनातन धर्म में शुभ मानी जाती है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन अब नजदीक आ चुके हैं. ऐसे में तमाम सियासी दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग और तल्ख़ी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी महागठबंधन को निशाना साधते हुए कहा कि उनके यहां सिर फुटव्वल चल रहा है, जिसे बिहार की जनता देख रही है.
पटना में एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए दिलीप जायसवाल ने आरजेडी और कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा महागठबंधन में बड़े भाई और छोटे भाई बनने की लड़ाई जारी है जबकि एनडीए में हम पांचों पांडव चट्टान की तरह एकजुट हैं. यही वजह है एनडीए में बीजेपी, जेडीयू समेत अन्य घटक दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं.
जीत के लिए शुभ संकेत है 101 सीट
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि 101 संख्या सनातन धर्म में शुभ मानी जाती है. उनका कहना है कि यह संकेत है कि एनडीए शुभ काम कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी घटक दल सीट बंटवारे से संतुष्ट हैं और अपने-अपने कोटे की सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बीजेपी ने अपने 101 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं, वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी ने भी प्रत्याशी तय कर दिए हैं. जेडीयू ने भी अपने कोटे की अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
महागठबंधन में चल रही मारा-मारी: दिलीप जायसवाल
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असली संघर्ष कांग्रेस और आरजेडी के बीच छोटे भाई-बड़े भाई बनने की कोशिश का है. उनका कहना था कि महागठबंधन में आपस में कद छोटा करने की जंग चल रही है, जिसे बिहार की जनता देख रही है. जायसवाल ने यह भी बताया कि महागठबंधन के कुछ नेता हाल ही में उनसे संपर्क कर गुंजाइश तलाशने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि उनके सीट बंटवारे का फैसला पहले ही हो चुका है.
चिराग पासवान पर दी प्रतिक्रिया
दिलीप जायसवाल ने आगे चिराग पासवान के चुनाव से जुड़े पुराने नुकसान पर सवाल के जवाब में कहा कि 2020 में चिराग का चुनाव लड़ना भावनाओं से प्रेरित था. उन्होंने उसी भावना के साथ चुनाव में हिस्सा लिया था, लेकिन अब उनकी सोच बदल चुकी है. जायसवाल ने यह भी बताया कि चिराग पासवान से लेकर जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा तक पीएम मोदी को अपना मार्गदर्शक मान रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार हर रैली में पीएम मोदी के साथ काम करने का भरोसा जनता को दे रहे हैं, जिससे अब सारी राजनीतिक खींचतान समाप्त हो रही है.
एनडीए एक हैं: दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा गठबंधन में कुछ साथी अपने कार्यकर्ताओं की भावना को देखते हुए सीट की डिमांड कर रहे थे लेकिन अब सभी एकमत हैं. हम सभी घटक दल पांच पांडवों की तरह एकजुट हैं. जायसवाल ने कहा कि एनडीए ने अपनी एकजुटता और संस्कार दिखाए हैं. शुरुआत मजबूत है, इसलिए परिणाम भी सकारात्मक होंगे. उनका विश्वास है कि एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement