'RJD- Congress की असली पहचान विनाश...’, सहरसा की रैली में महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी, युवाओं से की खास अपील
Bihar Chunav 2025: बिहर के सहरसा की रैली में पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की पहचान विनाश से है, जबकि एनडीए की पहचान विकास से है. मोदी ने जनता से अपील की कि वे बिहार के उज्जवल भविष्य और विकास के लिए मतदान करें.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राज्य में सभी सियासी दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों ही गठबंधन में शामिल दलों के बड़े नेता लगातार बिहार के अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
PM मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस पर बोला हमला
रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि एनडीए की पहचान विकास से है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस की पहचान विनाश से है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब उन ताकतों को पहचान चुकी है जो सिर्फ परिवार और सत्ता के लिए राजनीति करती हैं, जबकि एनडीए का लक्ष्य बिहार को विकास के नए शिखर पर पहुंचाना है.
युवाओं से की खास अपील
पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'ये जंगलराज वाले हैं, इन्हें ऐसी हार देनी है कि ये दोबारा बिहार का बुरा सोच भी न पाएं.' मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को सिर्फ घुसपैठियों से लगाव है. ये लोग बिहार के विकास की बात नहीं करते, बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए राजनीतिक यात्राएं करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का हर वोट राज्य के विकास और स्थिरता के लिए होना चाहिए.
आरजेडी-कांग्रेस पर बदले की राजनीति का आरोप
प्रधानमंत्री ने सहरसा की सभा में आरजेडी और कांग्रेस पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन दलों ने सत्ता में रहते हुए बिहार के विकास कार्यों में रोड़े अटकाए. पीएम मोदी ने कहा, 'आरजेडी के लोगों ने मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की बगल में बैठकर बिहार से बदला लेना शुरू किया. जितने भी बिहार के भले के प्रोजेक्ट थे, उन पर ताले लगा दिए गए. कांग्रेस और राजद ने कोसी महासेतु को अधर में लटका दिया.'
कोसी महासेतु का जिक्र और विकास की बात
मोदी ने कोसी महासेतु रेल पुल का उदाहरण देते हुए बताया कि पुल का शिलान्यास 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. लेकिन 2004 में जब कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनी, तब उस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि उस समय कोसी और मिथिलांचल के लोगों को नदी पार करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. आज वही सफर 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट की फाइल दोबारा निकलवाई और तेज़ी से काम शुरू कराया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 'आखिरकार साल 2020 में एनडीए सरकार ने यह सपना पूरा किया और बिहार को कोसी महासेतु रेल पुल समर्पित किया. अब कोसी नदी पर कई नए पुल बन रहे हैं, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ये है विकास की राजनीति, न कि बदले की राजनीति.'
जनता से की वोट की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने बिहार का नुकसान किया, उन्हें इस बार सजा जरूर मिले. उन्होंने कहा कि अब पहले चरण के मतदान में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा के मतदाता अपना वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि आपका वोट बिहार का भविष्य तय करेगा. इसलिए वोट ऐसा डालिए जो विकास और स्थिरता की सरकार बनाए,'
बेटियों की जीत का किया जिक्र
जनसभा के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की बेटियों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रचा है. 'भारत की बेटियों ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्वकप जीतकर देश का मान बढ़ाया है. ये सिर्फ खेल में जीत नहीं, बल्कि भारत की नई आत्मविश्वास भरी पीढ़ी का प्रतीक है.' पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत उन बेटियों की है जो छोटे कस्बों और गांवों से निकलकर देश का नाम रोशन कर रही हैं. “ये वही बेटियां हैं जो किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों से आती हैं. जब बेटियां आगे बढ़ती हैं तो देश का सीना चौड़ा होता है.'
बताते चलें कि सहरसा की यह रैली सिर्फ चुनावी भाषण नहीं थी, बल्कि पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश भी था – बिहार अब विकास की राह पर है, और जनता को तय करना है कि वह इस रफ्तार को बरकरार रखेगी या फिर पुराने अंधेरों की ओर लौटेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement