तीन मुख्यमंत्रियों ने बदली महाराष्ट्र की तस्वीर , क्या जनता पचा पाएगी इस बदलाव को ?
पिछले पांच सालों में महाराष्ट्र की जनता ने क्या कुछ नहीं देखा ।कभी सीएम बदला कभी पार्टी बदलते नेता देखे तो कभी दल बदलते नेता देखे तो कभी कभी शिवाजी महाराज की मूर्तियां राजनीति के कारण टूटती हुई देखी। और इन सभी के बीच जनता को कितने झटके लगे वो सभी जानते है। इन 5 सालों में जो भी उथलपुथल हुआ क्या राज्य की जनता उसे पचा पाएगी ये सबसे बड़ा सवाल है। क्या 5 सालों में जो हुआ उसका असर आने वाले चुनावों में पड़ेगा।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement