‘लालटेन में तेल नहीं, बिहार चलाना बच्चों का खेल नहीं...', बख्तियारपुर की सभा में CM फडणवीस का RJD पर तंज
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में देवेंद्र फडणवीस और चिराग पासवान ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा की. फडणवीस ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'अब बिहार को लालटेन नहीं, उजाला चाहिए.' जबकि चिराग ने महागठबंधन नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया और जनता से विकास की राजनीति चुनने की अपील की.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज तीन दिन बाकी हैं. सत्तापक्ष हो या विपक्ष, दोनों ही गठबंधन समेत तमाम सियासी दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक चुके हैं. प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में है और नेताओं की रैलियों से पूरा बिहार चुनावी रंग में रंग चुका है.
इसी बीच अगर बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्रियों से लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक सभी एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए की एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने मंच से विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और केंद्र तथा राज्य में स्थिर सरकार के लिए एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
बिहार को लालटेन नहीं बिजली चाहिए: फडणवीस
चुनावी मंच से बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लालटेन चुनाव चिन्ह पर तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार को लालटेन नहीं, उजाला चाहिए. फडणवीस ने कहा कि यह चुनाव राज्य के भविष्य की दिशा तय करेगा. एक तरफ विकास की राह है, तो दूसरी ओर फिर से जंगलराज की वापसी का खतरा. उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'लालटेन में अब तेल खत्म हो गया है. बिहार चलाना किसी बच्चे का खेल नहीं है.' फडणवीस ने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें जो सिर्फ वादे करते हैं लेकिन विकास की बात नहीं करते. वहीं मंच साझा कर रहे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने स्थानीय नेताओं महबूब अली कैसर और यूसुफ सलाउद्दीन पर पार्टी और जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. चिराग ने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आएगी और इस बार एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी.
बुझी हुई लालटेन कैसे देगी रोशनी: फडणवीस
सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने सिमरी बख्तियारपुर की जनता से कहा कि यह चुनाव सिर्फ किसी उम्मीदवार के भाग्य का नहीं, बल्कि पूरे बिहार की किस्मत का फैसला करने वाला है. उन्होंने कहा, 'यह चुनाव न तो संजय कुमार सिंह का भाग्य तय करेगा, न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. यह चुनाव सिमरी बख्तियारपुर की जनता का भविष्य तय करेगा.' फडणवीस ने कहा कि यह वही पल है जब जनता को यह चुनना है कि बिहार फिर से जंगलराज की ओर लौटेगा या पीएम मोदी और नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व में विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'बुझी हुई लालटेन अब रोशनी नहीं दे सकती. आज बिहार को चमकते हुए चिराग की जरूरत है, जो लोगों को आगे की राह दिखा सके.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में विकास की नई लकीर खींची है. फडणवीस ने कहा, 'आज बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में जो परिवर्तन आया है, वह सिर्फ इस मजबूत नेतृत्व की देन है. आने वाले पांच सालों में ऐसा बिहार बनेगा जहां हर युवा अपने सपनों को साकार करेगा.' विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेताओं को न तो बिहार की चिंता है और न ही जनता की. उन्होंने कहा, 'ये लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं. नौकरी भी अपने घरवालों को देते हैं और सत्ता भी अपने हित में चलाते हैं. लेकिन बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है.'
चिराग ने भी साधा महागठबंधन पर निशाना
वहीं मंच से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन के स्थानीय नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व सांसद महबूब अली कैसर और उनके बेटे यूसुफ सलाउद्दीन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों ने मेरे पिता, स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्मा को आहत करने का काम किया है. चिराग ने कहा, 'जिन लोगों ने वर्षों तक मेरे पिता के साथ राजनीति की, उन्हीं ने पीठ पीछे विश्वासघात किया. यह वह धोखा है जिसकी कभी उम्मीद नहीं थी.' उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में विचारधारा और भरोसा सबसे बड़ी पूंजी होती है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ सत्ता और स्वार्थ के लिए दल बदलते हैं. चिराग ने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को जवाब देने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा, 'अब बिहार को उस राजनीति को चुनना होगा जो विकास और विश्वास की नींव पर खड़ी हो, न कि धोखे और स्वार्थ की.'
बताते चलें कि बिहार चुनाव के इस गर्म माहौल में फडणवीस और चिराग पासवान की यह साझा सभा एनडीए के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. दोनों नेताओं ने एक सुर में जनता से विकास और स्थिरता की राजनीति को चुनने की अपील की. अब देखना यह होगा कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता किस पर भरोसा जताती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement