Advertisement

दिल्ली के चुनावी नतीजों पर स्वाती मालीवाल का बयान, 'घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता'

दिल्ली चुनाव के नतीजों में सबसे ख़ास बात यह है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी के दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा है। अब इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

दिल्ली के लिए शनिवार का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज दिल्ली में बीजेपी पिछले 27 साल के वनवास को खत्म कर चुनावी नतीजों में बड़ी जीत की तरफ़ आगे बढ़ रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से बीजेपी ने ख़बर लिखे जाने तक 21 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल कर चुकी है जबकि 26 सीटों पर अच्छी बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है। वही आम आदमी पार्टी की बात करें तो 11 सीट पर पार्टी के उम्मीदवार अब तक जीत चुके है जबकि 12 सीटों पर आगे चल रहा है। इन नतीजों में सबसे ख़ास बात यह है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी के दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा है। अब इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। 


राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा। वायु प्रदूषण चरम पर है। यमुना साफ नहीं हुई। लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है।"



इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।"

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →