बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने RJD नेता को दौड़ाकर मारीं 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत, राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की थी चर्चा
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास देर रात अपराधियों ने आरजेडी नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उन पर छह गोलियां दागीं और कंकड़बाग की ओर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र राय आरजेडी से जुड़े हुए थे. इस बार तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे.
Follow Us:
बिहार इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. नेताओं के दौरे, चुनावी रणनीति और पोस्टर-बैनर हर जगह नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच राजधानी पटना से ऐसी खबर आई जिसने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया. बीती रात पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने आरजेडी नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. यह वारदात न केवल राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि चुनावी माहौल में अपराधियों की हिम्मत को भी बताती है.
गोलीबारी से दहला पटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात राजकुमार राय किसी काम से अपने वाहन के साथ निकले थे. तभी दो अज्ञात बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही मौका मिला, उन्होंने राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. राजकुमार राय ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा किया और लगातार छह गोलियां दागीं. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों और समर्थकों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया.
घटनास्थल से बरामद हुए छह खोखे
पुलिस और एसएसएल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान वहां से छह गोलियों के खोखे बरामद किए गए. शुरुआती जांच से साफ है कि अपराधियों ने पूरी योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास गली नंबर 17 में यह वारदात हुई. उन्होंने कहा कि मृतक का ड्राइवर भी मौके पर मौजूद था और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों का सुराग मिल जाएगा.
कौन थे राजकुमार राय?
राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले थे. वे आरजेडी से लंबे समय से जुड़े रहे. राय पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे. इस बार वे तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. यही वजह है कि उनकी हत्या को लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भी वे राघोपुर से चुनाव मैदान में उतर चुके थे. राजनीति में उनकी सक्रियता और जमीन कारोबार में उनकी पकड़ को देखते हुए उन्हें इलाके में एक मजबूत खिलाड़ी माना जाता था.
चुनावी मौसम में बढ़ी हलचल
बिहार में जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ जाती है. इस बार भी वही स्थिति नजर आ रही है. राजधानी पटना में हुई इस हत्या से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. खासकर आरजेडी खेमे में शोक और गुस्से का माहौल है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है. वहीं विरोधी दल इसे कानून व्यवस्था पर सीधा हमला बता रहे हैं. जनता के बीच भी यह सवाल उठ रहा है कि जब राजधानी में अपराधियों का इतना हौसला है तो बाकी जिलों में स्थिति क्या होगी.
राजनीतिक कोण से जांच के आसार
राजकुमार राय की हत्या को लेकर कई राजनीतिक सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह सिर्फ निजी दुश्मनी का मामला है या फिर राजनीति से जुड़ा कोई बड़ा षड्यंत्र? क्या निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी इसका कारण बनी? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे. लेकिन इतना तय है कि इस घटना ने चुनावी माहौल में नया मोड़ ला दिया है. राजधानी पटना की इस वारदात ने आम लोगों को डरा दिया है. लोग कह रहे हैं कि जब राजनेता तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जाए. खासकर व्यापारियों और जमीन कारोबारियों में भय का माहौल बन गया है.
बताते चलें कि पुलिस फिलहाल अपराधियों की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच हो रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि क्या हर बार वारदात के बाद ही पुलिस सक्रिय होगी या फिर पहले से सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.
राजेंद्र नगर में हुई यह घटना बिहार की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा करती है. विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच आरजेडी नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की हत्या ने माहौल को गर्मा दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले का पर्दाफाश करती है और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement