Advertisement

'मैं नहीं डरता, फिर से जाऊंगा बिहार...',धमकी मिलने के बाद रवि किशन का पहला बयान, कहा- यह कत्तई बर्दाश्त नहीं होगा

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव प्रचार के बीच छपरा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव और बीजेपी सांसद रवि किशन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी दौरान रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. उन्होंने कहा, 'विरोधी हार से हताश हैं, लेकिन मैं नहीं डरता, दोबारा बिहार जाऊंगा.'

Ravi Kishan / Khesari Lal Yadav

Bihar Election 2025: का चुनाव भले ही सिर्फ बिहार में हो रहा हो, लेकिन सियासी सरगर्मी पूरे देश में बढ़ गई है. बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बीच चल रही ज़ुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव तथा यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने रवि किशन को धमकी तक दे डाली. इसके बाद रवि किशन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि विरोधी चुनाव में बुरी तरह हार रहे हैं और इसी हताशा में मुझे और मेरी मां को अपशब्द कहे गए। रवि किशन ने धमकी देने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपना प्रचार नहीं रोकेंगे और दोबारा बिहार जाएंगे.

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान मिली जान से मारने की धमकी

भाजपा सांसद रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई. इस पर शनिवार को आईएएनएस से बातचीत में रवि किशन ने कहा, 'विरोधी चुनाव में बुरी तरह हार रहे हैं. इस कारण मुझे और मेरी मां को अपशब्द कहे गए हैं. लेकिन जो धमकी दे रहे हैं, उनको बता दूं कि मैं फिर से बिहार आ रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई, जब भोला चाह लिहे दिन त रात कैसे होई.'

सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी

इससे पहले, सांसद रवि किशन ने बताया कि उन्हें फोन पर अपशब्द बोले गए और जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए. यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है.'

धमकियों से डरने वाला नहीं हूं: रवि किशन

भाजपा सांसद ने पोस्ट में लिखा, 'ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा.'

राष्ट्रवाद और धर्म मेरे जीवन का संकल्प है

रवि किशन ने आगे लिखा, 'जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है. मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े. यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है. मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE