PM मोदी लगाएंगे अंतिम मुहर... बिहार चुनाव के लिए BJP की फाइनल लिस्ट तैयार, 80% विधायकों को मिलेगा दोबारा मौका
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है. जेपी नड्डा के आवास पर अमित शाह और बीएल संतोष की मौजूदगी में 8 घंटे चली बैठक में 113 सीटों पर चर्चा हुई. अब रविवार को दिल्ली में बड़ी बैठक में पीएम मोदी की मौजूदगी में अंतिम फैसला लिया जाएगा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. एक ओर एनडीए और दूसरी ओर विपक्षी इंडिया महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर गहन मंथन जारी है. इसी बीच भाजपा ने अपने स्तर पर बड़ी तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी ने बिहार की सभी सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है. अब बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहर बाकी है, जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा कभी भी हो सकती है.
दिल्ली में चल रहा बैठकों का दौर
शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक लंबी बैठक चली. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष और बिहार के कोर ग्रुप के प्रमुख नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने कुल 113 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है. हालांकि गठबंधन के तहत पार्टी लगभग 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी, लेकिन कुछ सीटों की अदला-बदली की संभावना को देखते हुए अधिक नामों पर विचार किया गया है. इसके बाद रविवार को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है.
80 फीसदी पुराने चेहरे को फिर मिलेगा मौका
भाजपा ने तय किया है कि इस बार 80 फीसदी से ज्यादा मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया जाएगा. वहीं करीब 20 फीसदी सीटों पर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी. पार्टी के आंतरिक सर्वे और पिछले फीडबैक के अनुसार कुछ सीटों पर सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए उम्मीदवारों में बदलाव की जरूरत बताई गई थी. कई जिलों से रिपोर्ट आई थी कि जनता कुछ विधायकों से नाराज है, ऐसे में पार्टी ने नए चेहरे लाकर ऊर्जा और भरोसा दोनों को मजबूत करने की योजना बनाई है.
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा फाइनल फैसला
सूत्रों के मुताबिक रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगी. इस बैठक में बिहार की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की अंतिम सूची को हरी झंडी दी जाएगी. इसके बाद भाजपा अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा कर देगी.
विपक्षी गठबंधन में भी मंथन जारी
वहीं, दूसरी ओर इंडिया महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर असहमति की खबरें हैं. ऐसे में भाजपा की तेज तैयारी विपक्ष पर दबाव बढ़ा सकती है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होगा. एक तरफ एनडीए गठबंधन विकास और स्थिरता का मुद्दा उठाएगा, तो दूसरी ओर विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जनता से जुड़ने की कोशिश करेगा. अब सबकी निगाहें रविवार की बैठक पर टिकी हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा अपने उम्मीदवारों का फाइनल ऐलान करेगी.
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement