'BJP के रिमोट से कंट्रोल होते हैं नीतीश कुमार...' दो महीने बाद बिहार में सक्रिय हुए राहुल गांधी ने NDA पर साधा निशाना
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है. मुज़फ़्फरपुर रैली में राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा बिहार के लोग पूरे देश में शहर बनाते हैं लेकिन अपने राज्य में बेरोजगार हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में विफलता का आरोप लगाया और कहा कि अब बिहार को नई दिशा देने वाली सरकार की जरूरत है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए राज्य में अपने-अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार चुके हैं. इसी क्रम में बुधवार का दिन राज्य की सियासत के लिए काफी अहम रहा. एक ओर एनडीए प्रत्याशियों के लिए बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार की कमान संभाली, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगभग दो महीने बाद बिहार के चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय हो गए. उन्होंने मुजफ़्फरपुर की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बिहार के लोग शहर बनाते हैं लेकिन...
बिहार चुनाव अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक जोरदार रैली कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. मंच से जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार के लोग देश के हर कोने में मेहनत करके शहर बसाते हैं और उद्योग चलाते हैं, लेकिन अपने ही राज्य में उन्हें रोजगार के मौके नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि बिहारियों ने पूरे देश के विकास में योगदान दिया, फिर भी उनके अपने प्रदेश में भविष्य अंधकारमय है. यही आज बिहार की हकीकत है. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की दो दशक पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि इतने लंबे कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आखिर क्या बदलाव आया? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'क्या आप ऐसा बिहार चाहते हैं जहां उद्योगपतियों को दो रुपये में ज़मीन दी जाए और आम लोगों को कुछ भी न मिले? राहुल ने जनता से अपील की कि अब समय आ गया है जब बिहार को ऐसी सरकार की ज़रूरत है जो उद्योग लगाए, युवाओं को रोजगार दे और राज्य को आत्मनिर्भर बनाए.
महागठबंधन देगा बिहार को नई दिशा
मुजफ़्फरपुर की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार को नए रास्ते पर आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता और आत्मसम्मान की लड़ाई है. राहुल ने कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर राज्य के विकास और पुनर्निर्माण का काम करेगा. उन्होंने भीड़ से कहा, 'हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं जहां दूसरे राज्यों के लोग रोजगार की तलाश में आएं, न कि बिहार के युवाओं को अपने घर छोड़कर बाहर जाना पड़े. आने वाले पांच वर्षों में हम यहां देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी खड़ी करेंगे.'
बिहार को चला रहे चार लोग: राहुल गांधी
मुजफ़्फरपुर की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राहुल ने कहा कि आज बिहार की सरकार वास्तव में नीतीश कुमार नहीं, बल्कि बीजेपी के कुछ नेताओं के इशारों पर चल रही है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, 'नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के पास है. बिहार को कुछ लोग ऐसे चला रहे हैं जिन्हें न सामाजिक न्याय की परवाह है, न युवाओं के भविष्य की.' राहुल गांधी ने आगे कहा कि महागठबंधन की ‘वोट चोरी विरोधी यात्रा’ अब राज्य के हर जिले तक पहुंचेगी. उन्होंने दावा किया कि जनता का जोश इस बात का संकेत है कि बिहार में अब बदलाव तय है.
बताते चलें कि राहुल गांधी की इस रैली के साथ बिहार का सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है. जहां एक ओर बीजेपी और एनडीए अपने विकास कार्यों के दम पर वोट मांग रहे हैं, वहीं महागठबंधन जनता से बदलाव की अपील कर रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की जनता किस पर भरोसा जताती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement