Advertisement

बिहार चुनाव में NDA ने दिखाया ‘10 का दम’, महागठबंधन हुआ चारों खाने चित्त, राहुल-तेजस्वी अब क्या करेंगे?

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता ने जबरदस्त भरोसा जताते हुए गठबंधन को 243 में से 202 सीटें दिलाईं. वहीं, राहुल गांधी के आरोप कमजोर पड़े और विपक्ष की चिंता बढ़ गई. महिला वोटर्स ने निर्णायक भूमिका निभाई, जिससे सत्ता-विरोधी लहर पूरी तरह खत्म होती दिखाई दी. अब नजरें इस पर हैं कि आखिर कौन-सी 10 वजहें महागठबंधन की टेंशन बढ़ा रही हैं.

Narendra Modi/ Nitish Kumar (File Location)

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और परिणाम साफ तौर पर दिखाते हैं कि जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा जताया है. मतदाताओं ने दोनों नेताओं को भरपूर समर्थन देते हुए एनडीए को अप्रत्याशित रूप से बड़ी जीत दिलाई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया यह चुनाव गठबंधन के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जिसमें 243 में से 202 सीटों पर निर्णायक जीत मिली. यह जीत सिर्फ एक राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि बिहार की जनता विशेषकर महिलाओं और युवाओं में पीएम मोदी के प्रभाव और नीतीश कुमार के दो दशक लंबे शासन के प्रति विश्वास का प्रतीक मानी जा रही है. उधर, राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप इन नतीजों के बाद और भी कमजोर पड़ गए हैं, जो अब विपक्ष के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है.

NDA को मिल महिलाओं का पूर्ण समर्थन 

दरअसल, एनडीए को मिली यह प्रचंड जीत हर तरह की उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है. नतीजे साफ संकेत देते हैं कि राज्य में मजबूत सत्ता-विरोधी लहर की जगह इस बार सत्ता-समर्थक वोटों ने बड़ा असर दिखाया. यह जनमत नीतीश कुमार के प्रति लोगों के आभार और उनके कामकाज पर भरोसे को स्पष्ट रूप से बताता है. चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका बेहद निर्णायक रही. बड़ी संख्या में महिलाओं ने मतदान करके न केवल अपनी राजनीतिक जागरूकता का परिचय दिया, बल्कि नीतीश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों को सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी. पिछले 15 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कानून-व्यवस्था से लेकर बुनियादी विकास तक कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार देखा है. यही कारण है कि विकास और स्थिर शासन का यह रिकॉर्ड इस बार चुनावी नतीजों में पूरी तरह परिलक्षित हुआ है.

महागठबंधन की बढ़ती चिंता की 10 बड़ी वजहें

1- लोकसभा 2024 की धुंध साफ
लोकसभा 2024 में बीजेपी का प्रदर्शन भले उम्मीदों के अनुरूप न रहा हो, लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब बिहार ने भी मोदी के नेतृत्व पर पूरी तरह मुहर लगा दी है. इस जीत ने पुराने समीकरणों को पलटकर एक नई राजनीतिक ऊर्जा बीजेपी के हाथ में सौंप दी है.

2-पश्चिम बंगाल में बढ़ेगी बीजेपी की पकड़
बिहार की इस जीत से बीजेपीविधानसभा चुनावों में और मजबूत ब्रांड के रूप में उभर सकती है. खासकर पश्चिम बंगाल जैसे चुनौतीपूर्ण राज्यों में पार्टी को बड़ा मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा.

3- SIR मुद्दा बेअसर, राहुल गांधी पर सवाल गहरे
SIR का शोर चुनावी हवा में फीका पड़ गया है. यह नतीजे राहुल गांधी की रणनीति और नेतृत्व पर एक और बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं, क्योंकि उनके नेतृत्व में फिर एक बड़ा राज्य हाथ से निकल गया.

4- कांग्रेस की गिरती स्थिति, INDIA गठबंधन और कमजोर
बिहार के नतीजों ने कांग्रेस की पहले से कमजोर होती स्थिति को और बिगाड़ दिया. गठबंधन दलों में यह धारणा और मज़बूत होती जा रही है कि कांग्रेस सहयोगी होने की बजाय बोझ बन रही है.

5- बीजेपी की सफल गठबंधन रणनीति बनाम MGB की गड़बड़ी
एनडीए ने गठबंधन प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. नीतीश कुमार से पुनर्मिलन हो या LJP के साथ उदार सीट बंटवारा सब योजना के तहत हुआ. इसके उलट महागठबंधन पूरे अभियान के दौरान बिखरा और असंगठित दिखाई दिया.

6- सिर्फ एक जाति पर भरोसा महंगा
बिहार में यादव वोटों ने RJD को उतना मजबूत आधार नहीं दिया, जितना हरियाणा में जाट या महाराष्ट्र में मराठा वोट विपक्षी दलों को देने में नाकाम रहे थे. यह बताता है कि सिर्फ जाति समीकरण अब चुनाव जिताने के लिए काफी नहीं.

7- कल्याणकारी योजनाओं और सुशासन का असर ज्यादा भारी
जातिगत राजनीति की जगह अब जनता उन सरकारों को तरजीह दे रही है जो ज़मीन पर काम करती हैं. कल्याणकारी योजनाएं, स्थिर कानून-व्यवस्था और बेहतर शासन ही आज चुनावी सफलता की असली कुंजी हैं.

8- महिला वोटर फिर साबित हुईं ‘गेम चेंजर’
लगातार चुनावों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी निर्णायक भूमिका निभा रही है. बिहार में भी महिला वोटर्स ने एनडीए के पक्ष में हवा बनाई. आने वाले चुनावों में बंगाल जैसे राज्यों में भी महिला वोट को साधना पार्टियों की प्राथमिकता बनेगा.

9- नीतीश कुमार के लिए जनता का बड़ा ‘धन्यवाद’
एनडीए की 200 से अधिक सीटों की जीत इस बात का प्रमाण है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के लंबे शासन और विकास कार्यों को एक बार फिर सराहा है. इसे उनके राजनीतिक सफर में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

10- RJD की गिरावट से खुल सकते हैं नए समीकरण
RJD के कमजोर प्रदर्शन ने बिहार की राजनीति में नए विकल्पों के द्वार खोल दिए हैं. भाजपा यादव समाज के बीच अधिक पैठ बनाने की कोशिश कर सकती है, वहीं जदयू अल्पसंख्यक वोटों को आकर्षित करने की रणनीति बना सकती है.

बताते चलें कि बिहार के ताजा चुनाव नतीजे इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि राज्य की राजनीति एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है. एनडीए की ऐतिहासिक जीत सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि जनता की प्राथमिकताओं, अपेक्षाओं और विश्वास का मजबूत संदेश है. महिलाओं, युवाओं और विकास को तरजीह देने वाले मतदाताओं ने साबित कर दिया कि काम और नेतृत्व ही अब असली मुद्दे हैं. दूसरी ओर, महागठबंधन की कमजोर रणनीति और बिखरी राजनीति ने उसे पिछड़ने पर मजबूर कर दिया. अब यह कह सकते बिहार ने एक बार फिर तय कर दिया है. स्थिर शासन, कड़े फैसले और स्पष्ट नेतृत्व ही आने वाले समय की राजनीति को दिशा देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →