'थम गया पलायन, स्वर्णिम काल में प्रवेश कर रहा बिहार...' राजीव प्रताप रूडी ने CM नीतीश की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला
बिहार चुनाव से पहले भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर सत्ता में लौटेगा. उन्होंने मोदी सरकार के तहत 14 लाख करोड़ रुपये के निवेश, सड़कों-पुलों और हवाई अड्डों के विकास को बड़ी उपलब्धि बताया.
Follow Us:
बिहार में अगले तीन माह के भीतर विधानसभा चुनाव संपन्न होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने प्रचार अभियान में पूरी ताक़त झोंक रहे हैं. एनडीए नेताओं से लेकर इंडिया गठबंधन तक, हर दल जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वैशाली में प्रेस वार्ता कर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला है.
नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए सरकार
राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए यह स्पष्ट कहा कि आगामी चुनाव में जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पर फिर से भरोसा जताएगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा और हम दलों की संयुक्त ताक़त से गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगा. प्रेस वार्ता में रूडी ने बिहार में हुए विकास कार्यों का ब्योरा पेश किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक राज्य को 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का विशेष निवेश मिला है. राष्ट्रीय राजमार्ग, नए पुल, रेलवे लाइन और हवाई अड्डों का जाल बिछ चुका है. गंगा पर आठ बड़े पुल बन चुके हैं जबकि पांच और निर्माणाधीन हैं. साथ ही उत्तर बिहार में देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की संभावना जताई.
विकास की ओर लौटे लोग
रूडी ने कहा कि पहले बिहार में बिजली की हालत बेहद खराब थी लेकिन अब किसी घर को इन्वर्टर या स्टेबिलाइजर की जरूरत नहीं रह गई है. ग्रामीण सड़कों, विद्यालय भवनों और शहरी ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार आज "टेक-ऑफ पॉइंट" पर खड़ा है और आने वाले समय में औद्योगिकीकरण व शहरीकरण की नई इबारत लिखी जाएगी. सांसद ने दावा किया कि पहले रोजगार की तलाश में राज्य से पलायन का दौर चलता था लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. लोग अपने गांव लौट रहे हैं, घर बना रहे हैं और विकास की प्रक्रिया में भागीदार बन रहे हैं.
विपक्ष पर तीखा हमला
रूडी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं को जनता पर असरहीन बताते हुए कहा कि ये नेता केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं से किसी को नुकसान या फायदा नहीं होगा, बल्कि इन नेताओं को खुद समझ में आएगा कि बिहार कितना बदल चुका है. चमचमाती सड़कें, 24 घंटे बिजली और गांव-गांव तक पहुंची योजनाएं उनके लिए आंख खोलने का काम करेंगी. प्रेस वार्ता से पूर्व रूडी ने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान कुंदन सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
टेक-ऑफ पॉइंट पर है बिहार
सासंद रूडी ने कहा कि एक समय बिहार में 70 किलोमीटर की यात्रा ‘वन-डे-सर्विस’ से होती थी, आज वही दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय हो रही है. बिजली की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब किसी घर को इन्वर्टर या स्टेबिलाइजर की आवश्यकता नहीं है. ग्रामीण सड़कों, विद्यालय भवनों और शहरी ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार आज टेक-ऑफ पॉइंट पर है और आने वाले समय में राज्य में शहरीकरण व औद्योगिकीकरण की नई इबारत लिखी जाएगी. पलायन का दौर अब थम चुका है, लोग वापस गांव लौट रहे हैं, घर बना रहे हैं और बिहार के विकास में भागीदार बन रहे हैं.
बिहार के गांव-गांव तक पहुंचा विकास
विपक्ष पर प्रहार करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जब बिहार विकास के स्वर्णिम काल में प्रवेश कर रहा है, तब विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और विकास की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इन यात्राओं से किसी को नुकसान या फायदा नहीं, बल्कि इन नेताओं को स्वयं समझ में आएगा कि बिहार कितना बदल चुका है. चमचमाती सड़कें, 24 घंटे बिजली और गांव-गांव तक पहुंची विकास योजनाएं उनकी आंखें खोल देंगी.
शहीद कुंदन सिंह से परिजनों से भी मिले रूडी
मीडिया से बात करने से पहले सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शहीद कुंदन सिंह के परिजनों से मुलाकात की. श्री नंद किशोर सिंह के पुत्र एवं भारतीय सेना के वीर जवान कुंदन सिंह, अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. सासंद रूडी ने उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली और शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
बताते चलें कि रूडी ने अंत में कहा कि बिहार अब तेजी से बदलते भारत का हिस्सा बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास की उपलब्धियां मिली हैं, उसी विश्वास और ऊर्जा के साथ जनता एनडीए को भारी बहुमत देगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement