'BJP के लिए बोझ बने नीतीश...', CWC बैठक में खड़गे का NDA पर बड़ा हमला, कांग्रेस ने किया 'स्वर्णिम बिहार' का वादा
Bihar Election 2025:कांग्रेस ने आज़ादी के बाद पहली बार पटना में CWC बैठक की. खड़गे ने एनडीए पर हमला बोला और कहा भाजपा नीतीश को बोझ मानती है. साथ ही वोटर लिस्ट छेड़छाड़ पर चिंता जताई और लोकतंत्र बचाने का संकल्प दोहराया.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने राज्य में अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए आजादी के बाद पहली बार केंद्रीय कार्यकारी समिति (CWC) की बैठक पटना की है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
खड़गे ने साधा बीजेपी पर निशाना
बैठक की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और जेडीयू का आंतरिक कलह अब किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है और अब उन्हें बोझ मान रही है. खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि 'डबल इंजन' सरकार के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में भाजपा ने नीतीश कुमार को समर्थन देकर बिहार में सरकार तो बनाई, लेकिन बिहार को कोई विशेष पैकेज नहीं मिला. रोजगार और विकास के नाम पर केवल झूठे वादे किए गए. बिहार की बेरोजगारी दर आज 15 प्रतिशत से ज्यादा है और हर साल लाखों युवा पलायन करने को मजबूर हैं. भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार से युवा सड़कों पर हैं और पुलिस की लाठियां झेल रहे हैं.
बिहार से होगी लोकतंत्र बचाने की नई शुरुआत
बैठक के दौरान खड़गे ने अपने भाषण में लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरे का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब वोटर लिस्ट से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है तो लोकतंत्र की जननी बिहार से कांग्रेस ने नई लड़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. खड़गे ने कहा कि 85 साल पहले कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में ही संविधान सभा का प्रस्ताव आया था और महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल व आंबेडकर जैसे महान नेताओं ने देश को 'एक व्यक्ति–एक वोट' का अधिकार दिलाया. उन्होंने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग जनता के सवालों का जवाब देने की बजाय विपक्ष से हलफनामा मांग रहा है. खड़गे का दावा है कि बिहार की तरह ही पूरे देश में लाखों मतदाताओं के वोट काटने की साजिश रची जा रही है.
स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र सदाकत आश्रम: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'सदाकत आश्रम स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बिंदु था. यह कांग्रेस पार्टी के कई महान नेताओं की कर्मभूमि रही है. पटना में हो रही सीडब्ल्यूसी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. हम ऐसे समय में बैठक कर रहे हैं जब भारत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. आज, आधिकारिक तौर पर हमारी मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.'
स्वर्णिम बिहार का सपना होगा साकार
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए तैयार है. उन्होंने आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि बिहार के पुनर्निर्माण का बिगुल फूंका जाए. बिहार की जनता लंबे समय से 'स्वर्णिम बिहार' का सपना देख रही है और कांग्रेस इसे साकार करेगी.
भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर हमला
सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक और विदेश नीति दोनों मोर्चों पर पूरी तरह विफल रहे हैं. जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि राहत देने का वादा किया गया था, लेकिन इसके जरिए जनता की जेब खाली कर दी गई. बघेल ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा महागठबंधन की बैठक में तय किया जाएगा, न कि कांग्रेस की कार्यसमिति में. सोनिया गांधी के न आने पर उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सकीं.
बिहार चुनाव पर सियासी दलों की टिकीं हैं निगाहे
बिहार विधानसभा चुनाव केवल राज्य की राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश की दिशा तय कर सकता है. कांग्रेस का मानना है कि यदि बिहार में भाजपा को मात दी गई तो यह पूरे देश में विपक्ष के लिए एक नई ऊर्जा साबित होगी. इसी वजह से कांग्रेस ने पटना से अपनी रणनीति की शुरुआत की है. बैठक के अंत में खड़गे ने कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता के लिए राजनीति नहीं कर रही, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. बिहार में यह चुनाव न सिर्फ विकास की राह खोलेगा, बल्कि पूरे देश की राजनीति पर गहरा असर डालेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement