Advertisement

जिनके राज में चौपट हुईं बिहार की इंडस्ट्रीज, 'जमीन' खिसकी तो करने लगे फैक्ट्री लगाने की बात, जानें लालू यादव की सियासी मजबूरी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार के विकास और केंद्र सरकार की औद्योगिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. लालू यादव ने कहा है कि बिहार में गुजराती फॉर्मूला नहीं चलेगा. अब बड़ा सवाल ये कि लालू जी आखिर फैक्ट्रियां-रोजगार की बात करने पर क्यों मजबूर हुए हैं. क्या राजद सुप्रीमो को अपना जमीन खिसकता दिख रहा है?

10 साल तक जो केंद्र में मंत्री रहा, एक दशक तक बिहार का मुख्यमंत्री था. जिसके राज में बिहार में कई चालू फैक्ट्रियां बंद हो गई, कई फैक्ट्रियों को राजद के जंगलराज की वजह से बिहार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा, वो लालू प्रसाद यादव आज केंद्र से फैक्ट्रियों की मांग करते हुए सवाल पूछ रहे हैं. आखिर किस मुंह से लालू जी ये सवाल पूछ रहे हैं? आइए इस लेख के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं... 

विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में

बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है और इसे लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी-आरजेडी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बिहार के विकास और केंद्र सरकार की औद्योगिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है और कहा कि बिहार में गुजराती फॉर्मूला नहीं चलेगा.

शुक्रवार सुबह लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के साथ होर्डिंग साझा किया है. इस पोस्ट को एक्स पर शेयर कर लालू ने लिखा, 'ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!'

लालटेन की फैक्ट्रियों तक को नहीं छोड़ा 

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लालू यादव फैक्ट्रियों की बात करते हैं और अपने शासन में अपनी ही पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी चिन्ह लालटेन तक के फैक्ट्रियों को भी इन्होंने नहीं छोड़ा था. उसपर भी ताला लग गया. अब बड़ा सवाल ये कि लालू जी आखिर फैक्ट्रियां-रोजगार की बात करने पर क्यों मजबूर हुए हैं. क्या राजद सुप्रीमो को अपनी जमीन खिसकती दिख रही है? तो जवाब है हां, बिहार में पहले के मुताबिक अब जागरूकता अधिक बढ़ गई है. अधिक संख्या में राज्य में युवा वोटर है जो हर हाथ में स्मार्टफोन और इंटरनेट आ जाने के बाद चीज़ों को अच्छे से समझ रहे हैं, बिहार का वोटर देख रहा है कि कौन उसके लिए बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की बात कर रहा है और कौन केवल अभी भी जातियों में ही लगा पड़ा है. 

बिहार में हाल ही में लालू जी के पुत्र तेजस्वी और राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा कर रहे थे, इस दौरान उनकी रैली से लेकर रोड शो तक में तमाम ऐसी वायरल वीडियो देखी गई जिसमें आए पुरुष से लेकर महिलाएं तक कहती है कि एनडीए सरकार में मकान, राशन, शौचालय, सिलेंडर और भी कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. जाहिर सी बात है कि बिहार की बदलती तस्वीर, आए दिन हो रहे विकास जैसे, नई-नई पुल और हाईवे का उद्घाटन, एम्स, यूनिवर्सिटी देख विपक्ष घबरा गया है. 

लालू जी के पोस्ट पर सोशल मीडिया रिएक्शन  

लालू यादव की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. लोगों ने लालू के शासनकाल में बिहार में उद्योगों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए, जिसमें जंगलराज के दौर में उद्योगों के पलायन का मुद्दा भी शामिल है.

जीतेन्द्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लालू प्रसाद यादव पर भड़कते हुए उन्हें उनके जंगलराज की याद दिलाई...

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →