Advertisement

दम है तो एक्सट्रीमिस्ट शब्द...ओवैसी ने बिहार चुनाव में दिया तेजस्वी को चैलेंज, कहा- पाकिस्तान की बोल रहे जुबान

बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव को तगड़ी चुनौती दे डाली है उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी में दम है तो एक्सट्रीमिस्ट शब्द लिखकर दिखाएं.

Bihar Elections: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वार-पलटवार का दौर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मुस्लिम वोटों को रिझाने का प्रयास हर पार्टियां कर रही हैं. इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी को चुनौती दी हक को वो अंग्रेजी में 'एक्सट्रीमिस्ट' शब्द लिख कर दिखा दें.

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी का महागठबंधन में लाख प्रयास के बावजूद शामिल नहीं करने को लेकर दर्द भी छलका. ओवैसी किशनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते वक्त काफी आक्रामक भी दिखे. आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने मात्र छह सीटों की मांग की थी.

एक्सट्रीमिस्ट शब्द लिखकर दिखा दें: ओवैसी

AIMIM प्रमुख ने अपनी रैली में खुलासा किया कि तेजस्वी ने AIMIM के साथ गठबंधन ना करने के पीछे दलील दी कि ओवैसी एक्सट्रीमिस्ट है, चरमपंथी है, दहशतगर्द है. इसके बाद उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को बोलूंगा कि बाबू जरा एक्स्ट्रीमिस्ट अंग्रेजी में लिखकर बता दो. मैं अल्लाह के बाद किसी के आगे सिर नहीं झुकाता. सच्चे मुसलमान की तरह अल्लाह की इबादत करता हूं. दाढ़ी और टोपी रखता हूं तो मुझे चरमपंथी कहते हैं. अगर ऐसा है तो मुझे एक्सट्रीमिस्ट कहलाना पसंद है. तेजस्वी यादव यह कान खोल कर सुन लें और अंग्रेजी में इसे लिखकर दिखा दें.

सीमांचल में क्या बाजी मारेगी AIMIM!

आपको बता दें कि हैदराबाद सांसद सह AIMIM सुप्रीमो बिहार के सीमांचल जो कि मुस्लिम बहुल भी माना जाता है वहां अपनी पार्टी के विस्तार के लिए जोर का दम लगा रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज कर कथित सेक्युलर और मुस्लिम वोटबैंक के झंडाबरदार दलों की नींद उड़ा दी थी.

विश्लेषकों की मानें तो AIMIM ने सबसे ज्यादा नुकसान राजद को पहुंचाया था. हालांकि RJD ने बाद में उनके चार विधायकों को तोड़कर अपने साथ मिला लिया था.

ओवैसी से किस बात की तेजस्वी को है चिढ़?

इसी को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी. प्रयास इस तक हुआ कि ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लालू यादव के दरवाजे तक ढोल बजाते गए. हालांकि इससे भी बात नहीं बनी, यहां तक कि गेट भी नहीं खोला गया. तब से ही दोनों पार्टियों के बीच ठन गई. ओवैसी अब खुलकर तेजस्वी यादव के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं.

ओवैसी का बड़ा पलटवार!

आपको बताएं कि ओवैसी को लेकर तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में उनके  लिए एक्सट्रीमिस्ट करार दिया था. यह बात उन्हें अच्छी नहीं लगी. ओवैसी ने यह भी कहा कि राजद नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे के आरोपी कामेश्वर को सम्मानित कर मुसलमानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. मुसलमानों के खिलाफ कोई जुल्म करता है तो चुप्पी लगा लेते हैं. उन्हें सिर्फ मुसलमानों के वोट से मतलब है. यह भी दावा किया कि इस बार सीमांचल का बेटा ही बिहार का सीएम बनेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →