महिलाओं से लेकर जातिगत समीकरण तक... बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी का कमाल, जानें NDA की जीत के 5 बड़े कारण
Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत में सीट बंटवारे की रणनीति निर्णायक रही. बीजेपी और जेडीयू ने 101–101 सीटों पर चुनाव लड़कर संतुलन बनाया. एलजेपी (रामविलास) को 29 और हम को 6 सीटें मिलीं. यह फॉर्मूला दलों की जमीनी मजबूती के आधार पर तैयार हुआ, जिससे वोट बंटवारा कम हुआ और कार्यकर्ताओं में तालमेल बढ़ा. सबसे बड़ी बात महिलाओं का नीतीश कुमार के शासन पर जो भरोसा था उसने कमाल किया.
Follow Us:
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने देश की राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. यह जीत न सिर्फ ऐतिहासिक कही जा रही है बल्कि यह चुनाव कई मायनों में खास भी रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल-इंजन सरकार पर जनता ने एक बार फिर भरोसा दिखाया. महिलाओं और युवाओं की बढ़ी हुई भागीदारी ने इस चुनाव को और भी विशेष बना दिया. एनडीए की यह जीत सिर्फ चुनावी लहर नहीं बल्कि एक सुनियोजित रणनीति, मजबूत ग्राउंड नेटवर्क और विरोधियों की कमजोरियों को भांपकर बनाई गई गेम प्लान का नतीजा है. आइए समझते हैं उन 5 बड़े कारणों को, जिन्होंने एनडीए को बिहार में बंपर जीत दिलाई.
1. सीट बंटवारे का टाइट फॉर्मूला जिसने बदल दिया खेल
एनडीए की इस जीत का सबसे मजबूत स्तंभ चुनाव से पहले तैयार किया गया सीट बंटवारा था. बीजेपी और जेडीयू ने बराबर-बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़कर एक संतुलित और मजबूत छवि पेश की. एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें दी गईं जबकि हम को 6 सीटों पर उतारा गया. यह फॉर्मूला उन इलाकों पर आधारित था जहां इन दलों की जमीनी पकड़ ज्यादा थी. इससे दो फायदे हुए. पहला, वोट बंटवारे की समस्या लगभग खत्म हो गई. दूसरा, कार्यकर्ताओं का उत्साह और तालमेल बना रहा. जीतन राम मांझी के मोदी समर्थक रुख ने सामाजिक समीकरणों को और मजबूत किया. यह सीट स्ट्रेटेजी एनडीए के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुई. इसके साथ ही गठबंधन में शामिल पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का चयन भी बड़े संतुलित तरीके से किया.
2. जनता के मन में जंगलराज की वापसी का डर
एनडीए ने पूरे चुनाव में ‘जंगलराज’ का नैरेटिव जोरदार तरीके से उठाया. लालू-राबड़ी शासनकाल (1990-2005) को उदाहरण बनाते हुए यह कहा गया कि अगर आरजेडी सत्ता में आई, तो बिहार फिर से हिंसा, अस्थिरता और गुंडाराज की तरफ लौट सकता है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमले जैसी घटनाओं को भाजपा ने खुले तौर पर मुद्दा बनाया. इसकी वजह से सुरक्षा और स्थिरता चाहने वाले मतदाता एनडीए की तरफ झुक गए. बिहार की जनता ने विकास और सुशासन वाले मॉडल को तरजीह दी और इसे नीतीश-मोदी की जोड़ी के साथ जोड़कर देखा. यही डर विपक्ष पर भारी पड़ गया.
3. सटीक बैठा एनडीए का सामाजिक गणित
बिहार की राजनीति जातीय समीकरणों पर टिकी होती है और इस चुनाव में एनडीए ने इस मोर्चे पर शानदार पकड़ दिखाई. आरजेडी जहां MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण में उलझी रही, वहीं एनडीए ने ‘ME’ फैक्टर पर फोकस किया जिसमें महिलाएं और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग शामिल था. भाजपा ने उच्च जातियों को एकजुट किया. जेडीयू ने ईबीसी और कुर्मी वोटरों को मजबूती से साधा. एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम ने दलित तथा अन्य पिछड़े वर्गों में पैठ बढ़ाई. इसका सीधा असर वोट शेयर पर दिखा. जहां महागठबंधन लगभग 38% वोट पर अटका रह गया, वहीं एनडीए करीब 49% वोट के साथ आगे निकल गया. यह जातीय एकजुटता उसकी बड़ी ताकत बन गई.
4. कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी महिल और युवा वर्ग
बिहार की इस चुनावी तस्वीर में महिलाएं ‘गेमचेंजर’ बनकर उभरीं. सुपौल, मधुबनी, किशनगंज सहित कई जिलों में महिलाओं का मतदान पुरुषों से 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा रहा. चुनाव आयोग ने पहली बार 1.8 लाख जीविका दीदियों को बूथों पर गाइड के रूप में तैनात किया, जिसका बड़ा असर हुआ. एनडीए की कल्याण योजनाएं जैसे– स्वयं सहायता समूह, सुरक्षा, आजीविका, गैस, स्वास्थ्य योजनाएं और छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप ने महिलाओं के बीच गहरा विश्वास पैदा किया. नया युवा वोट बैंक, जिसमें 14 लाख से ज्यादा नए मतदाता शामिल थे, उसमें भी महिलाओं की संख्या बड़ी थी. इस वर्ग ने एनडीए की जीत में निर्णायक योगदान दिया.
5. नीतीश कुमार की छवि और शासन पर पूर्ण भरोसा
लंबे शासन और उम्र को लेकर सवाल जरूर उठे, लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार को बड़े पैमाने पर समर्थन मिला. बिहार की एक बड़ी आबादी आज भी उन्हें स्थिरता, प्रशासन और विकास का प्रतीक मानती है. ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’ और ‘टाइगर अभी जिंदा है’ जैसे नारे गूंजते रहे. भाजपा के साथ बराबर सीट बंटवारा जेडीयू के आत्मविश्वास को दिखाता है. नीतीश की योजनाओं और जातीय संतुलन ने ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में जेडीयू की पकड़ और मजबूत की. मतदाताओं का मानना रहा कि मोदी–नीतीश की जोड़ी ने बिहार को सही रास्ते पर रखा है और इसे आगे भी जारी रहना चाहिए.
बताते चलें कि इन सभी कारणों ने मिलकर बिहार में एनडीए को एक ऐतिहासिक और बंपर जीत दिलाई. रणनीति, सामाजिक गणित, महिलाओं का समर्थन, नेतृत्व की विश्वसनीयता और विपक्ष की कमजोर तैयारी. ये सब कारक इस जीत के आधार बने. बिहार की जनता ने एक बार फिर संदेश दिया कि स्थिरता, विकास और भरोसा ही उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रही बीजेपी जो बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ी वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसे बैठाती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement