'पहले दी गाली, अब वोट मांग रहे…', स्टालिन की बिहार यात्रा पर बीजेपी का तगड़ा हमला, पुराने बयान दोहराने की दी चुनौती
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत विभिन्न जिलों में प्रचार कर रहे हैं और सत्ताधारी दल व चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. इंडिया ब्लॉक इस यात्रा के जरिए अपनी एकजुटता दिखा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी यात्रा में शामिल हुए, जिनके दौरे पर भाजपा ने विरोध जताया और पुराने विवादित बयानों को दोहराने की चुनौती दी.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल दो-तीन महीने का समय बचा है. सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार पहुंचकर सत्ताधारी गठबंधन के लिए चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. वहीं विपक्षी दल ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए राजनीतिक संदेश दे रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही वाहन में सवार होकर विभिन्न जिलों में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. दोनों नेता न सिर्फ चुनावी माहौल बना रहे हैं बल्कि सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग पर भी तीखे हमले कर रहे हैं. इंडिया ब्लॉक इस यात्रा के जरिए अपनी एकजुटता दिखाने पर जोर दे रहा है. ताजा घटनाक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मंगलवार को और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार को यात्रा में शामिल होने बिहार पहुंचे. दोनों नेताओं के दौरे को लेकर भाजपा ने विरोध जताया. पार्टी का कहना है कि बिहारियों को गाली देने वाले नेताओं को यहां आने का अधिकार नहीं है. भाजपा प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने कहा कि दम है तो अपने बयानों को दोहराएं.
बिहार चुनाव से पहले स्टालिन का दौरा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए. इसको लेकर एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने स्टालिन को चुनौती दी है और कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिहारियों के बारे में दिए गए पुराने बयान को दोहराएं नहीं तो पहले बिहार के लोगों से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगे.
भाजपा का स्टालिन पर निशाना
तमिलनाडु के भाजपा प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने स्टालिन पर तीखा हमला किया. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि बिहार जा रहे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अपने बेटे उदयनिधि मारन के विवादित बयान को दोहराने की हिम्मत दिखानी चाहिए. दयानिधि मारन ने दिसंबर 2023 में कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए और बिहारी तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करते हैं. तिरुपति ने यह भी कहा कि आपके डीएमके के लोग बिहारियों को अनपढ़, पानीपुरी बेचने वाले, तमिलनाडु में शौचालय साफ करने वाले कहते रहे हैं। आपने बिहारियों का अपमान किया है और अब आप बिहार जा रहे हैं. वही अन्नामलाई ने स्टालिन के पुराने बयान की वीडियो शेयर कर उनकी बातों को जनता को याद दिलाने की कोशिश की है.
स्टालिन का बिहार में स्वागत
बिहार पहुंचने के बाद स्टालिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लालू प्रसाद की धरती उनका स्वागत अपनी आंखों में आग लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मिट्टी पर हर चुराए गए वोट का बोझ है. स्टालिन ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने की बात कही और इसे लोगों के दर्द को ताकत में बदलने वाला कदम बताया.
बता दें कि चुनावी माहौल के बीच बिहार में सत्ता संघर्ष और विपक्ष की सक्रियता ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. भाजपा और विपक्षी गठबंधनों के बीच बयानबाजी और रोडशो लगातार जारी हैं. स्टालिन के दौरे और 'वोटर अधिकार यात्रा' ने विपक्षी एकजुटता को उजागर किया है, जबकि भाजपा ने अपने पुराने आरोपों को दोहराते हुए इसे चुनौतीपूर्ण बताया है. आगामी चुनाव तक यह टकराव और बयानबाजी चुनावी रणभूमि की मुख्य विशेषता बने रहने की संभावना है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement