चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, दो चरणों में हो सकता है मतदान
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कांफ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों और शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा होगी. उम्मीद जताई जा रही हैं कि बिहार में दो चरणों में मतदान हो सकता है.
Follow Us:
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कांफ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों और शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा होगी. उम्मीद जताई जा रही हैं कि बिहार में दो चरणों में मतदान हो सकता है.
वहीं, रविवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि चूकिं 22 नवंबर को वर्तमान कार्यकाल समाप्त हो रहा है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न हो जाएगी.
4 और 5 अक्टूबर को ECI का बिहार दौरा
बता दें कि बीते दिन आयोग ने 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा किया. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने राजनीतिक दलों, अधिकारियों, पुलिस और सिविल सोसाइटी से मुलाकात की. मीटिंग में कानून-व्यवस्था, व्यय निगरानी और मतदान केंद्रों को लेकर चर्चा की गई. राजनीतिक दलों ने चुनाव के फेज की संख्या पर सुझाव दिए. वहीं आयोग ने छठ पूजा (18-28 अक्टूबर) और दिवाली को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार किया है.
हर बूथ की होगी 100% वेब कास्टिंग
चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि अब हर पोलिंग स्टेशन की 100% वेब कास्टिंग की जाएगी. इसके अलावा अब तय किया किया है कि हर EVM पर जो बैलेट पेपर होते हैं वो ब्लैक एंड व्हाईट की जगह रंगीन होंगे और सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट भी बड़ा होगा. प्रत्याशियों ने मांग की थी कि फोटो कलर्ड हो ताकि मतदाताओं को पहचान में दिक्कत न हो.
पोलिंग बूथ पर करना होगा मोबाइल जमा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि BLO की अच्छे से पहचान के लिए उनके लिए भी ID कार्ड की व्यवस्था शुरू की गई. अब पोलिंग बूथ के बाहर ही मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा की गई है. इससे पहले मोबाइल घर या कहीं और छोड़कर आना होता था. CEC ने आगे कहा कि अब बिहार के अलावा देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों जोरो पर है. जहां एक तरफ राजनीतिक दल सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर गहन चर्चा कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की भी तैयारी लगभग हो चुकी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement